12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पेट्रोलपंप के समीप सोमवार रात खड़े हुए ट्रोले से एक बाइक की भिंडत हो गई। इस हादसे में युवक की मौत ( Young Man Death In Bike Accident ) हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ( JHALAWAR CRIME NEWS )

1 minute read
Google source verification
ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सुनेल (झालावाड़)
सुनेल-झालरापाटन मार्ग के एसआर पेट्रोलपंप के समीप सोमवार रात खड़े हुए ट्रोले से एक बाइक की भिंडत हो गई। इस हादसे में युवक की मौत ( Young Man Death In Bike Accident ) हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला ( JHALAWAR CRIME NEWS )

थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ( JHALAWAR POLICE ) ने बताया कि कस्बे निवासी अखिलेश धाकड़ (27) और चौथमल धाकड़ (22) बाइक से झालरापाटन जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोलपंप के समीप सडक़ पर खड़े हुए ट्रोले से बाइक की भिंडत हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को सुनेल पुलिस द्वारा चिकित्सालय में लाया गया। जंहा उपचार के दौरान चौथमल धाकड़ की मौत हो गई। वहीं घायल अखिलेश धाकड़ का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया।


इधर, बाइक फिसलने के एक युवक गंभीर घायल ( ROAD ACCIDENT IN JHALAWAR )

दूसरी ओर झालावाड़ जिले के मेगा हाइवे 89 पर गुरुकुल के पास में एक बाइक फिसलने के एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको 108 एम्बुलेंस की मदद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर चोटों के मद्देनजर झालावाड़ रैफर किया गया। जानकारी के मुताबिक पुन्याखेड़ी निवासी पवन भील गांव के भूमाड़ी गांव जा रहा था। इस दौरान गुरुकुल के पास में बाइक फिसल गई। जिससे उसके के मुंह पर गंभीर चोट आई।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें...

कंपकपा देने वाली ठंड में लगा बारिश का 'तड़का', निचले इलाकों में भरा पानी, कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी


बाईक पर लाखों रूपए से भरा बेग छोड़कर चाय पीने गया युवक, पीछे से बेग हुआ पार, पुलिस ने कराई नाकेबंदी


दिल्ली में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, जयपुर की होटल में कर रहा था सुसाइड, इस तरह बची जान...