scriptगणेशोत्सव में सजाई झांकियां देखने उमड़ रहे श्रद्धालु | Visitors looking to decorate in Ganeshotsav | Patrika News

गणेशोत्सव में सजाई झांकियां देखने उमड़ रहे श्रद्धालु

locationझालावाड़Published: Sep 17, 2018 04:31:18 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

मंदिरों मेें अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगा धार्मिक आयोजनों का दौर: अकलेरा में भोले की बारात निकाली, भजनों की प्रस्तुति

patrika

खर्च की मार,कैसे खेलेगा इंडिया

झालरापाटन. रिद्धी-सिद्धी नवयुवक गणेश मित्र मंडल रामजी की गली में गणेश उत्सव के तहत शनिवार रात झांकियां प्रदर्शित की।

भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, पार्षद बबीता सेठी, समाज सेवी ओमप्रकाश मंत्री, कन्हैयालाल शर्मा ने आरती की।
अकलेरा. कस्बे के मोहल्लों में झांकियों का आयोजन हो रहा है। बस स्टैंड परिसर पर रिद्धि सिद्धि नवयुवक मण्डल की ओर से उत्सव मनाया जा रहा। रात को भोले शंकर की बारात की झांकी निकाली, जो रामद्वारा चौराहे होते हुए तीन बत्ती चौराहे के बाद बसस्टैंड परिसर पहुंचीं। मण्डल अध्यक्ष टीकम सोनी, अनूप न्याती, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

चौमहला. दस दिवसीय गणेश महोत्सव चौमहला, गंगधार, उन्हैल, कुण्डला सहित क्षेत्र के कई गांवों में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चौमहला में सिद्धिविनायक मंडल, मानस मंडल, श्रीकृष्ण मंडल, चिंतामण गणेश मंडल, बस स्टैंड सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर गणपति स्थापना कर कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार देर शाम बस स्टैंड पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता और डांडिया नृत्य का आयोजन किया।
सारोलाकलां. चापाख्ुार गणेश नवयुवक मंडल की ओर से इन दिनों प्रतिदिन झांकियां प्रदर्शित की जा रही हंै। शनिवार को भी भगवान भोले शंकर की बारात प्रदर्शित की। इसे देखने के लिए चपलाड़ा, कांकड़दा, चितावा समेत कई गांव के लोग देखने पहुंचे। गणेश मंडल अध्यक्ष शीतल जंगम ने बताया कि प्रतिदिन रात 9 बजे से 11 बजे झांकियां प्रदर्शित की जा रही है।
दहीखेड़ा/पनवाड़़. कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवों में गणेश उत्सव के तहत भगवान के अनेक रूपों की झांकियां सजाई जा रही हैं। समिति सदस्य लोकेश भग्गाटा ने बताया कि दहीखेडा में सोमवार रात से अनन्त चतुर्दशी तक उजाड़ नदी के मध्य झांकियां बनाई जाएंगी।
भजनों की प्रस्तुति

बकानी. कस्बे में गणेश महोत्सव के तहत प्रतिदिन झांकियां सजाई जा रही हैं। मारूति नन्दन सेवा मण्डल के तत्वाधान में बस स्टैण्ड स्थित पार्क में वन्दावन के कलाकारों के द्वारा आकृषक झाकिया सजाई जा रही हैं। गणेश महौत्सव के तीसरे दिन ‘राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्यामÓ, ‘मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना देÓ व ‘गगरिया फोड दी मेरीÓ धार्मिक भजनों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
देव डूंगरी में कथा शुरू

अकलेरा. कस्बे के देव की डूंगरी पर अयोध्या के स्वामी कमलेश महाराज के श्री राम कथा शुरू हुई। इससे पूर्व हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीना ने स्वामी का अभिनदंन किया व रामचरित मानस की महाआरती की। आयोजन से जुड़े पारस जैन ने बताया कि प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक कथा का वाचन होगा। 25 सितंबर को पूर्णाहुति के साथ प्रसादी वितरण व इनामी ड्रॉ निकाला जाएगा।
इस दौरान घांसीलाल मीना, रामस्वरूप मीना, चौथमल मीना, कैलाश कारपेंटर, सरपंच रामबिलास मीणा, रामदयाल मीणा, नवल मीणा, विनोद यादव, पूर्व चेयरमैन बालकिशन यादव, पूर्व समाज अध्यक्ष गंगाराम, जगदीश मीना, सत्यनारायण गोयल, इन्दरमल जैन, सोनू काका सेन, जुगराज, रितेश, अनिल अग्रवाल, सत्तू चौधरी, भीमराज, राजेन्द्र, अग्रवाल सहित देवनारायण विकास समिति के पधादिकारियो ने स्वागत अभिनदंन किया।
चौमहला. शिवमण्डल के तत्वावधान में सोमवार रात्रि को भगवान शंकर की शाही सवारी निकाली जाएगी। इसे लेकर आकर्षक सजावट की। शिवमण्डल अध्यक्ष प्रदीप डोसी ने बताया कि 8 झांकियां, अखाड़े, गणमण्डल, भजन मंडलियां शरीक रहेंगी।
क्यासरा महादेव का मुखोटा आकर्षण का केंद्र रहेगा। सवारी 8 .30 बजे नर्बेश्वर महादेव मंदिर से आरती के साथ शुरू होगी, जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी तथा देर रात्रि महाआरती के साथ समापन होगा। इससे पूर्व सुबह कावड़ यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। कावड़ यात्रा सगज महाराज के यहां से शुरू होगी और समापन नर्बेश्वर महादेव मंदिर पर होगा।
गणेश चतुर्थी का रहस्य समझाया

झालावाड़. जवाहर कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के दौरान राखी दीदी ने गणेश चतुर्थी का आध्यात्मिक रहस्य समझाया। राज सिंहासन पर विराजमान श्री गणेश को श्री गणनायक भी कहते हैं, क्योंकि उन्होंने स्व पुरूषार्थ से सबके दिल पर राज्य किया।
कल्लाजी धाम पर भजन संध्या आज

सारोलाकलंा. धार्मिक व आस्था केन्द्र अकावदधाम कल्लाजी महाराज पर महाअष्टमीं पर्व पर भजन संध्या होगी।

५१०० दीपकों से महाआरती

झालावाड़. शहर के सिद्धि श्री गढ़ गणपति समिति के तत्वावधान में रविवार को ५१०० दीपकों की भव्य आरती की गई। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारण विकास राज थे। शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड किया गया। सोमवारको छप्पनभोग की झांकी सजाई जाएगी।

दश लक्षण पर्व पर जिनालयों में भक्ति का दौर जारी

झालरापाटन. दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्व पर सभी मंदिरों में भक्ति व धर्म की प्रभावना चलने से दिनभर चहल-पहल बनी हुई है।
मंदिरों में सुबह से ही श्रावक पूजा-अर्चना, शंातिधारा, प्रवचन, स्वाध्याय में लीन रहने से माहौल धर्ममय बना हुआ है। संगीतमय पूजन व विधान के दौर के साथ ही श्रद्धालु उपवास व व्रत कर रहे हंै। पाश्र्वनाथ मांगलिक भवन व शांतिनाथ मंदिर में रोजाना रात को हो रहे सांस्कृ तिक कार्यक्रमों में महिलाएं, युवतियां व नवयुवक अपनी धार्मिक प्रस्तुतियां दे रहे हंै।
चौमहला. जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ द्वारा पर्यूषण पर्व के समापन पर भगवान की रथयात्रा व तपस्वियों का वरघोड़ा निकाल कर स्वामीवात्सल्य का आयोजित किया। इससे पूर्व समाज के लोगों संवत्सरी प्रतिक्रमण किया एंव मन वचन और काया से चौरासी लाख जीवों से क्षमायाचना की। जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ चौमहला सचिव विरेन्द्र डोसी ने बताया कि समापन के बाद रविवार सुबह श्रीसंघ द्वारा भगवान की रथयात्रा के साथ तप कर रहे ग्यारह उपवास व अठाई के तप करने वाले तपस्वियों देवेंद्र पिछोलिया, विभोर कटारिया, श्रृंखला अर्पित कटारिया, दीपिका अर्पित पोरवाल, शैफाली पिछोलिया, नेहा भाटिया, पिंकी भाटिया, निशा पिछोलिया का वरघोड़ा निकाला। इस दौरान जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष केसरीमल जैन, हंसराज जैन, गौतम जैन, सरपंच प्रदीप डोसी, दिलीप पिछोलिया, पवन पिछोलिया, राजेन्द्र जैन सहित सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे। जैन श्रीसंघ द्वारा तपस्वियों का बहुमान किया। श्रीसंघ द्वारा स्वामीवात्सल्य आयोजन किया।
सारोलाकलंा. कस्बे के दिगम्बर जैन मंदिर पर कार्यक्रम जारी हैं। मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, षान्तिधारा, पूजा व षाम को सामूहिक पूजा इसकेबाद स्वाध्याय के बाद बच्चों की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। वहीं श्वेताम्बर जैन मंदिर में रविवार को संवत्सरी पर्व मनाया। इस दौरान समाज बन्धुओं ने वर्ष पर्यन्त दौरान हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा मांगी। इसके अलावा महिला मंडल व जैन नवयुवक मंडल की ओर से धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। इसके बाद वात्सल्य कार्यक्रम हुआ।
भीमसागर. हरिगढ़ स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अभिषेक एंव शांति धारा की। समाज के शुभांक हरसौरा ने बताया कि महेंद्र हरसौरा, प्रणम्य जैन, बाबूलाल, प्रकाशचन्द, महेश, अक्षय जैन, चिराग जैन एंव लविशा जैन, मीनल जैन, लक्ष्मी पुरुष एंव महिलाएं मौजूद रहीं। वही शाम को जिनेन्द्र भगवान की आरती की।

ट्रेंडिंग वीडियो