15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दूसरी जाति के दारोगा से लव मैरिज करने पर पंचायत का फरमान, महिला सिपाही पर 20 लाख जुर्माना, हुक्का-पानी बंद

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बचेरा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला सिपाही द्वारा एक अन्य जाति के दारोगा से विवाह करने पर गांव की पंचायत ने कठोर और अमानवीय निर्णय लेते हुए सिपाही के परिवार पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

jhansi latest news
जानकारी देते परिजन, PC: Social Media 'X'

इतना ही नहीं इसके अलावा परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया गया है। पंचायत ने अपने फरमान में यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई गांववासी उस परिवार से कोई संबंध रखता है या बात करता है, तो उसे 50 हजार रुपये का दंड भुगतना पड़ेगा। साथ ही पंचायत ने खुले तौर पर धमकी दी है कि नियम तोड़ने वालों को गांव में चप्पलों से पीटकर नग्न घुमाया जाएगा। इस तुगलकी फरमान के बाद महिला सिपाही के माता-पिता ने सोमवार को गरौठा में संपूर्ण समाधान दिवस और टोडी फतेहपुर थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

किसी ने नहीं जताया विरोध

गांव में पंचायत का ये अमानवीय फैसला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पंचायत के सदस्यों द्वारा फैसले की घोषणा की जा गई लेकिन वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने इसका विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि 21वीं सदी में भी समाज के कुछ हिस्सों में जातिवाद की जड़ें कितनी गहरी हैं।

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से परेशान मां-बेटे ने किया आत्महत्या का फैसला, पुलिस ने समय रहते ऐसे बचाई जान

पुलिस अधिकारियों से मिला पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला सिपाही और उसका परिवार सामाजिक बहिष्कार से परेशान हैं और उन्हें अब पुलिस संरक्षण की जरूरत है।