
plantation of drumstick, told-Benefits of Sahjan-Drumstick-Moringa
झांसी। नवयुग स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहजन के पौधे रोप कर उसकी पत्तियों और फली से होने वाले स्वास्थ्य लाभ (Benefits of Sahjan / Drumstick /Moringa) बताए। इसके साथ ही कहा गया कि अगर किसी को वृक्षारोपण करने के लिए बीज या पौध मुफ्त चाहिए तो फोन नंबर8808838859 पर डायल करें।
सहजन के हैं ये फायदे
वृक्षारोपण अभियान के तहत अकादमी के अध्यक्ष दीन दयाल मिश्रा की अध्यक्षता और प्रबन्धक मज़हर अली के नेतृत्व में काशीराम कालोनी में गेम प्रमोटर धन सिंह पांचाल के सहयोग से सौ से अधिक सहजन/मुनगे (Sahjan / Drumstick /Moringa)के पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर मज़हर अली ने कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि मुनगे का पेड़ पर्यावरण के लिए ही नहीं, स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक और बेहतर है। ये पेड़ पर्यावरण को सुधारने में काम करेगा। इसके फल की बहुत तरीके से सब्ज़ी बनायी जा सकती है। इसकी फली को खाने से अनेक तरह की स्वास्थ्य तकलीफों में मरीज़ों को बहुत अधिक लाभ मिलता है। इस दौरान बताया गया कि सहजन की पत्तियों में प्रोटीन, विटामिन B-6, विटामिन-सी, विटामिन-ई, आयरन, मैगनीशियम, पोटेशियम, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसकी फली में विटामिन सी और पत्ती में कैल्सियम भरपूर पाया जाता है। इसके अलावा यह एंटी ऑक्सीडेंट का भी काम करता है। इसलिए इसके उपयोग से बहुत सारी स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों में आराम मिलता है। यही इसके (Benefits of Sahjan / Drumstick /Moringa) हैं।
इन नंबर पर करें टेलीफोन
इस अवसर पर संस्था के महामंत्री दिलीप कुशवाहा ने कहा कि पूरी बारिश नवयुग स्पोर्ट्स अकादमी वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रखेगी। इसके तहत मुनगे के फायदों (Benefits of Sahjan / Drumstick /Moringa) को देखते हुए सिर्फ सहजन-मुनगे के पेड़ ही अकादमी लगायेगी। इसके अलावा अगर किसी को मुनगे के पेड़ लगाना है तो अकादमी उसकी पौध उपलब्ध करा सकती है या इसका बीज भी बिना किसी मूल्य के उपलब्ध कराया जा सकता है। पौध या बीज लेने के लिए मोबाइल नम्बर 8808838859 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वृक्षारोपण में मेवा लाल भण्डारिया, हरि राम राय, राधे राय, राजेन्द्र राय, गंगा कुशवाहा ने सहयोग प्रदान किया। बाद में मोहम्मद न्याज़ वरिष्ठ महामंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Published on:
08 Jul 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
