5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : बेतवा नदी पर रेलवे ने शुरू किया पुल का काम, झांसी-मानिकपुर डबल ट्रैक पकड़ चुका रफ्तार

Jhansi News : अब कम समय में झांसी से मानिकपुर तक का सफर शुरू हो जाएगा। इस रेल मार्ग पर डबल ट्रैक का काम शुरू हो चुका है। बेतवा नदी पर पुल का भी काम शुरू कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
a3

बेतवा नदी पर रेलवे ने पुल का काम शुरू किया।

Jhansi News : झांसी-कानपुर रेल मार्ग का दोहरीकरण होने के बाद रेलवे ने अब झांसी-मानिकपुर रेल लाइन दोहरीकरण के काम को रफ्तार दे दी है। इसके लिए रेलवे ने प्रमुख नदियों पर पुल की बुनियाद रखना शुरू कर दिया है। झांसी से सटे ओरछा (मध्य प्रदेश) से निकली बेतवा नदी पर दोहरीकरण के लिए रेलवे ने ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया है। अगले 2 साल में इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


43 अरब रुपए से अधिक बजट की मंजूरी

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर देश की सबसे हाईटेक और प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत, गतिमान, शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन डबल ट्रैक वाले रूट पर होती है। पिछले कुछ वर्ष में कानपुर और प्रयागराज रेल मार्ग पर यात्रियों की अधिकता को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन तो बढ़ा दी, लेकिन सिंगल ट्रैक होने के कारण इन ट्रेन का बहुत अधिक लाभ यात्रियों को नहीं मिल पाया। रेलवे ने अब डबल ट्रैक पर फोकस कर लिया है। झाँसी-कानपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण करने के बाद रेलवे ने अब झांसी-प्रयागराज दोहरीकरण कार्य को गति दे दी है। रेल मंत्रालय ने झांसी बांदा-मानिकपुर रेल लाइन के लिए 43 अरब रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी दे दी है। हालांकि बजट आवंटित होने के बाद कोरोना काल में यह कार्य शुरू नहीं हो सका।


2025 तक होगा काम पूरा

जो कार्य 2023 में पूरा होना था, वह आगे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से मानिकपुर के बीच वर्ष 2025 में दोहरीकरण कार्य पूरा करने का है निर्धारित है लक्ष्य बढ़ गया। अब रेलवे ने इस कार्य को पूरा करने के लिए मार्च 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया है। झाँसी से मानिकपुर तक 310 किलोमीटर लम्बे ट्रैक निर्माण में झांसी-मानिकपुर के 42 बड़े ब्रिज, 456 छोटे ब्रिज और 4 महत्वपूर्ण बड़े ब्रिज बनने हैं, जिनमें ओरछा का बेतवा पुल, धसान नदी और केन नदी का पुल शामिल है। रेलवे ने बेतवा नदी पर पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह पुल अब आकार लेने लगा है। चूंकि अगले माह से मॉनसून दस्तक दे सकता है, इसलिए रेलवे नदी के अन्दर वाले काम जल्द निपटाने की कोशिश में है, ताकि बारिश में नदी का बहाव बाधा न बन सके।


रेलवे विभाग ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए रेल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि झांसी से मानिकपुर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में बेतवा नदी पर प्रमुख पुल तैयार हो रहा है। दोहरीकरण कार्य समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।