6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

चंबल नदी की तेज धार के बीच बंद हुआ स्टीमर, 100 लोग थे सवार, बड़ा हादसा होने से टला

चंबल नदी के पिनाहट घाट पर रविवार को मध्य प्रदेश सीमा से सवारियों को लेकर आ रहा स्टीमर अचानक से तेज धार के बीचो- बीच बंद हो गया। इससे सौ लोगों की सांसे करीब आधा घंटे तक अटकी रहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Anand Shukla

Jul 03, 2023

river.jpg

अचानक से स्टीमर बंद होने से करीब 100 लोगों की सांसे अटकी रहीं।

चंबल नदी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार को चंबल नदी की तेज धार के बीचो- बीच अचानक से स्टीमर बंद हो गया, जो करीब आधे घंटे तक बीच मझधार में फंसा रहा। स्टीमर में बैठे करीब 100 लोगों की सांसें अटकी रहीं। कर्मचारियों की तत्परता के चलते स्टीमर को किसी तरह नदी के किनारे लाया गया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब दस बजे मध्य प्रदेश के उसैथ घाट से सौ सवारियों को लेकर स्टीमर पिनाहट की ओर चला था। स्टीमर नदी के बीचो-बीच पहुंचते ही अचानक से पंखुड़ियों में रस्सा फंसने से बंद हो गया। इसके बाद स्टीमर नदी की धार के साथ बहने लगा। यह देख सवारियों में चीख-पुकार मच गयी।

यह भी पढ़ें: यूपी STF ने 50000 इनामी बदमाश को धर दबोचा, 13 से अधिक दर्ज हैं मुकदमें |
आधे घंटे के बाद चला स्टीमर

स्टीमर पर तैनात कर्मचारी रवि सिह ने नदी मे कूदकर पंखुड़ीं मे फंसी रस्सी को निकाला। इसके बाद इंजन स्टार्ट हो गया। इस दौरान आधा घंटे तक स्टीमर नदी की धार के साथ बहकर करीब 200 मीटर तक चला गया। उसे बाद में किनारे पर लाया गया। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आयी।

स्टीमर पर रखा रस्सा गिरा पानी में
स्टीमर ड्राइवर राजवीर सिंह के अनुसार नदी किनारे स्टीमर को रोकने के लिए रस्से से बांधना पड़ता है। यह रस्सा हर समय स्टीमर पर रखना पड़ता है। किसी सवारी के पैर लगने से रस्सा नदी में गिर गया था। यह रस्सा इंजन की पंखुड़ीं में फंस गया। इस कारण इंजन बंद हो गया था।

यह भी पढ़ें: Chandra Shekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद पर आरोपियों ने हमला क्यों किया? पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा