
झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित जिला स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सात से 16 नवम्बर तक होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार से झुंंझुनूं, अलवर व बीकानेर के 39 हजार युवा इसमें शामिल होंगे। मंगलवार को सेना व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
पहले दिन दौड़ेंगे झुंझुनूं, बीकानेर के युवा
पहले दिन झुंझुनूं व बीकानेर के नर्सिंग असिस्टेंट के साथ उदयपुरवाटी तहसील के युवा दौड़ में शामिल होंगे। युवाओं के प्रवेश से लेकर निकासी व दौड़ कराने का कार्य सेना के जवानों के ही जिम्मे रहेगा।
16 नवम्बर तक चलेगी
सेना भर्ती रैली 16 नवम्बर तक चलेगी। मंगलवार को भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के दस्तावेजों की जांच करने, मेडिकल चेकपअ, दौड़ के लिए ट्रेट आदि की तैयारियेां को अंतिम रूप दिया गया।
ये रहेगा कार्यक्रम....
-दौड़ रोजाना सुबह चार बजे शुरू होगी
-दौड़ के लिए प्रवेश द्वार प्रतिदिन रात दो बजे से खुलेगा और सुबह सात बजे बंद कर दिया जाएगा
-ऑनलाइन एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के ई-मेल पर भेजे जा चुके हैं, अभ्यर्थी रैली ग्राउंड में ऑनलाइन एडमिट कार्ड की दो प्रतिलिपियां साथ लेकर आएं और कार्ड को गंदा नहीं करे तथा उसके मोड़ें नहीं क्योंकि ऑनलाइन एडमिट कार्ड का सत्यापन बोर कोडिग मशीन द्वारा किया जाएगा।
-सेना भर्ती के लिए रोडवेज करेगा विशेष बसों की व्यवस्था
Published on:
05 Nov 2019 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
