28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के लड़के ने परीक्षा में हासिल किए 94 प्रतिशत अंक तो गांव में आ गई लाइट

केड पंचायत की कालबेलिया बस्ती में रहने वाला बबलू कालबेलिया अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा। बबलू ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। शनिवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक चौधरी उस झोपड़ी में पहुंचे, जहां बबलू का परिवार रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bablu Kalbelia Of Jhunjhunu Scored 94% In RBSE Board, SE Gave Electricity Connection

गुढागौडज़ी/झुंझुनूं .केड पंचायत की कालबेलिया बस्ती में रहने वाला बबलू कालबेलिया अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा। बबलू ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। शनिवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक चौधरी उस झोपड़ी में पहुंचे, जहां बबलू का परिवार रहता है। बबलू ने इसी झोपड़ी में रहकर बिना बिजली लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की है। बबलू की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए एसई चौधरी ने उसकी झोपड़ी में तुरंत विद्युत कनेक्शन जारी करने का निर्णय किया। उन्होंने कनेक्शन के लिए अपनी जेब से साढ़े तीन हजार रुपए भी जमा कराए। चौधरी ने बताया कि तीन दिन में बबलू के घर बल्ब जल जाएगा। बबलू के पिता हीरानाथ बीन बजाने का कार्य करते हैं।

रैली निकाली, जश्न मनाया
इधर, बबलू की इस उपलब्धि को लेकर पूरी बस्ती में जश्न का माहौल है। बबलू जिस स्कूल में पढ़ता है, वहां के स्टाफ ने शनिवार को ग्रामीणों के सहयोग से रैली निकाल कर जश्न मनाया। बबलू और उसके परिजन को मिठाई खिलाई। स्कूल में बबलू को स्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें : 10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए जिले में सर्वाधिक अंक, आईआईटी के बाद आईएएस बनने का 'लक्ष्य'


ग्राम पंचायत उठाएगी पढ़ाई का खर्चा
सरपंच रविराज सिंह शेखावत ने बताया कि बबलू ने 10वीं परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। बबलू का परिवार भूमिहीन है। ग्राम पंचायत जल्द ही बबलू के परिजन को आवासीय पट्टा वितरित करेगी। इसके अलावा गांव के भामाशाहों के सहयोग से बबलू के आगे की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : चाय बेचकर भी 10वीं में हासिल किए 98.50 फीसदी अंक...हर जगह हो रहे चर्चे