
भाजपा की जनसभा में नहीं पहुंचे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री
झुंझुनूं. केंद्र में भाजपा के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बुधवार को झुंझुनूं में भाजपा की जनसभा हुई। जनसभा में मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ वर्ष गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। इन नौ वर्ष के शासन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास करने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। जीवन स्तर और अधिक ऊंचा हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को घर देने का काम किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि मोदी ने इन नौ वर्षों में दुनियाभर मे भारत का गौरव बढाया है। देश मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने स्वागत भाषण दिया। जनसभा को सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भी सम्बोधित किया। जनसभा में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, अशोक सिंह शेखावत, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमेन्द्र चारण, बनवारीलाल सैनी, सुनीता जाखड मंचासीन अतिथि थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया तथा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने धन्यवाद दिया। जनसभा में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया। परंतु वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
Published on:
22 Jun 2023 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
