26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चट मंगनी पट ब्याहः गोद भराई के लिए पहुंचे लड़की के घर और शादी कर ले आए

जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

less than 1 minute read
Google source verification
chat mangni pat byah in jhunjhunu

बुहाना (झुंझुनूं)। झुंझुनूं के बुहाना इलाके में चट मंगनी पट ब्याव की कहावत चरितार्थ हुई है। जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

कुलदीप के परिवार वालों ने हाथोंहाथ शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर लड़की वाले तैयार हो गए और बिना किसी तामझाम के कुलदीप और निशा की शादी कर दी। लड़की के आठ बहन हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा: 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना...गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का

इस अवसर पर कुलदीप के पिता उम्मेदसिंह, बार संघ के अध्यक्ष गुलशन डांगी, डॉ. संदीप कुमार डांगी, प्रधानाचार्य सुशीला, विजय सिंह, कमल सिंह, रामेश्वर, अजीत, अनिल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : चट मंगनी पट ब्याह: बेटे के लिए लड़की देखने आए और ब्याह कर ले गए