17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सिर और मुंह पर बोतल-पत्थर मारकर मौत की नींद सुला दिया

चिड़ावा के वार्ड 22 में ननिहाल रहकर पढ़ाई करने वाले 15 वर्षीय सिद्धार्थ उर्फ बाबू जोशी हत्याकांड का शनिवार को लुहारू पुलिस ने खुलासा कर दिया।

3 min read
Google source verification
Siddharth murder case

चिड़ावा। कस्बे के वार्ड 22 में ननिहाल रहकर पढ़ाई करने वाले 15 वर्षीय सिद्धार्थ उर्फ बाबू जोशी हत्याकांड का शनिवार को लुहारू पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक जने को गिरफ्तार कर वारदात के काम में ली बाइक को बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी मृतक के ही वार्ड के हैं। जिसमें वार्ड 22 निवासी अमित उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में शामिल इसी वार्ड के दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ की हत्या उनके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते की।

लुहारू थानाधिकारी प्रकाशचंद ने बताया कि पांच दिसंबर को पुलिस ने स्थानीय वार्ड छह के पार्षद जगदीश जांगड़ा की सूचना पर पिलानी रोड पर किराना जोहड़ की एक खाई में नाबालिग का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। बाद में उक्त मृतक नाबालिग की पहचान चिड़ावा के वार्ड 22 निवासी सिद्धार्थ उर्फ बाबू जोशी के रूप में हुई। पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए एएसआई सुरेश सैनी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया।

पुलिस टीमों ने चिड़ावा, पिलानी व लुहारू में सुराग तलाशे, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखें। जिसमें एक जगह बाइक पर सिद्धार्थ व तीन अन्य युवक नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। चिड़ावा पुलिस से सहयोग लिया गया। सीसीटीवी में नजर आ रहे युवकों की पड़ताल के बाद एक जने को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ की हत्या शराब की बोतल व ईंट मारकर की गई। थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने बताया कि जल्द ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। उधर, पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ राहुल को लोहारू की अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में पकड़े गए युवक अमित उर्फ राहुल ने बताया कि करीब चार-पांच माह पूर्व वारदात में शामिल दो अन्य युवकों से सिद्धार्थ उर्फ बाबू की किसी मामले में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में चार दिसंबर को अमित उर्फ राहुल व दो अन्य साथियों ने सिद्धार्थ को चिड़ावा स्थित उसके घर से बुलाया और फिर उसे बाइक पर बैठा कर पिलानी ले गए।

वहां से शराब और बीयर की बोतल खरीद कर लोहारू ले आए। लोहारू में किराना तालाब के पास के जोहड़ में उक्त तीनों युवकों ने सिद्धार्थ को विश्वास में लेकर शराब और बीयर पिलाई। गहरा नशा होने पर उसके सिर और मुंह पर बोतल-पत्थर मार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बादतीनों आरोपी वापस चिड़ावा आ गए।

सिद्धार्थ हत्याकांड का खुलासा करने के लिए लुहारू पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया। पुलिस को हत्याकांड सुलझाने में सीसीटीवी कैमरों से काफी मदद मिली। जांच अधिकारी एएसआई सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिड़ावा, पिलानी व लुहारू में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक जगह पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गया। पुलिस को फुटेज में बाइक पर चार जने जाते दिखाईदिए।जिसमें सिद्धार्थ भी शामिल था। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तथा आरोपियों की पहचान की गई।

अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी

लुहारू पुलिस सिद्धार्थ हत्याकांड के आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने बताया कि शनिवार को चिड़ावा पुलिस के सहयोग से विभिन्न जगहों पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए। पुलिस आरोपी युवकों के रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य संभावित जगहों पर छापे मार रही है। जांच अधिकारी सैनी ने बताया कि जल्द ही वारदात के अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

चार को लापता हुआ था सिद्धार्थ
यहां के वार्ड 22 में ननिहाल में रहने वाला सिद्धार्थ चार दिसंबर को लापता हो गया। सिद्धार्थ ने घरवालों को क्रिकेट खेलने के लिए जाने की बात कही थी। देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज की। इस बीच पांच दिसंबर को लुहारू के किराना जोहड़ में एक क्षत-विक्षत लाश मिली। जिसके चेहरे को ईंट, पत्थर से कुचला हुआ था। वारदात स्थल पर खून स सने ईंट-पत्थर भी मिले। शराब की खाली बोतल भी बरामद की गई। बाद में शव की शिनाख्त सिद्धार्थ के रूप में हुई।

यह थे पुलिस टीम में शामिल
सिद्धार्थ हत्याकांड को सुलझाने में लुहारू पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया। चिड़ावा पुलिस से भी मदद ली गई। पुलिस टीम में लुहारू थानाधिकारी प्रकाशचंद्र, एएसआई सुरेश सैनी, हैड कांस्टेबल नरेशकुमार, कांस्टेबल नवीन आदि शामिल थे। इसी प्रकार चिड़ावा सीआई रणजीत सेवदा, हैड कांस्टेबल हवासिंह चौपड़ा, कृष्णकुमार ने लुहारू पुलिस का पूरा सहयोग दिया।