20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 दिन से लापता है CRPF जवान, नोएडा के लिए निकला था, न घर पहुंचा न ड्यूटी, सदमे में आए परिजन

CRPF Jawan Manoj Missing Case: मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

2 min read
Google source verification

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भोड़की गांव का सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ (पुत्र ओमप्रकाश) पिछले 18 दिनों से लापता है। मनोज 9 अप्रेल को अपने घर से ड्यूटी के लिए नोएडा रवाना हुआ था, लेकिन ना तो वह ड्यूटी पर पहुंचा और ना ही परिवार या किसी परिचित से उसका कोई संपर्क हो सका है। जवान के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित

परिजन ने 11 अप्रेल को कोतवाली थाने में मनोज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज हुए 18 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। मनोज कभी भी बिना बताए कहीं नहीं जाता था, जिससे परिवार को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।

पुलिस खंगाल सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल

पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ जवान की तलाश जारी है। पुलिस मनोज के मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम विभिन्न रास्तों और संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मनोज के अंतिम गतिविधियों के बारे में पता चल सके।

यह भी पढ़ें : एक ही चिता पर हुआ कैंसर पीड़ित मां और वकील बेटे का अंतिम संस्कार, इलाज के लिए जाते समय दर्दनाक हादसा, क्रेन से निकालने पड़े थे शव


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग