30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते डबल मर्डर ! अलग-अलग जगह मिले दो दोस्तों के शव

Double Murder in Jhunjhunu Rajasthan : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना अंतर्गत श्यामपुरा मटाना गांव में दो युवकों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक साथ दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते डबल मर्डर ! अलग-अलग जगह मिले दो दोस्तों के शव

राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते डबल मर्डर ! अलग-अलग जगह मिले दो दोस्तों के शव

झुंझुनूं।

Double Murder in Jhunjhunu Rajasthan : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना अंतर्गत श्यामपुरा मटाना गांव में दो युवकों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक साथ दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह मृतक राहुल जांगिड़ उम्र 21 वर्ष व प्रेम सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष के शव अलग-अलग जगहों पर मिले। एक का शव गांव के माताजी मंदिर के पास और दूसरे का शव गांव के स्कूल के पास मिला है। आरोपियों ने प्रेमसिंह के शव को जलाने का भी प्रयास किया। दोनों युवक श्यामपुरा के रहने वाले थे, जो दोस्त थे।

Read More :

दीपावली पर सिर्फ इतनी सी बात को लेकर भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का हो सकता है हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना पर एसपी गौरव यादव, चिड़ावा डीएसपी आरपी शर्मा तथा चिड़ावा सीआई लक्ष्मीनारायण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।


शव जलाने का प्रयास
पुलिस के अनुसार प्रेमसिंह और राहुल देर रात वापस लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस संभावना जता रही है कि दोनों की एक साथ हत्या की गई। प्रेमसिंह के शव के पास लकडिय़ां पड़ी हुई थी। आरोपियों ने उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था। उसका सिर जला हुआ मिला है।

प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश ?
पुलिस प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले मटाणा और क्यामसर गांव के युवकों के साथ दोनों का झगड़ा हुआ था।

धरने पर बैठे ग्रामीण
पुलिस प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि मामला प्रेस प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है वहीं कुछ दिन पहले मटाणा और क्यामसर गांव के युवकों के साथ दोनों का झगड़ा हुआ था। जिस कारण भी दोनों की हत्या की जा सकती है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग