7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Election Jhunjhunu 2023फ्लैश बैैक 2018 : वोट आधे से कम, राज पूरा

सीकर, चूरू व झुंझुनूं में मात्र दो विधायक ही ऐसे रहे, जिनको पचास फीसदी से ज्यादा मत मिले। इनमें एक विधायक सीकर जिले से जीते, जबकि दूसरे झुंंझुनूं जिले से। हालांकि अधिकतर के कुल मत बढ़े हैं, लेकिन विजेताओं के पचास प्रतिशत से कम मत आए।

less than 1 minute read
Google source verification
Election Jhunjhunu 2023फ्लैश बैैक 2018 : वोट आधे से कम, राज पूरा

Election Jhunjhunu 2023फ्लैश बैैक 2018 : वोट आधे से कम, राज पूरा

Election Jhunjhunu 2023


झुंझुनूं. लोकतंत्र में जिसके पास सबसे ज्यादा वोट हैं, जीत उसी की होती है। राजस्थान के शेखावाटी की इक्कीस विधानसभा सीटों पर वर्ष 2018 में हुए चुनाव में किसी ने 32 प्रतिशत वोट लिए तो किसी ने 41 प्रतिशत। बहुत कम ऐसे विधायक जीते जिनको आधे से ज्यादा मतदाताओं ने पहली पसंद बताकर मतदान दिया। सीकर, चूरू व झुंझुनूं में मात्र दो विधायक ही ऐसे रहे, जिनको पचास फीसदी से ज्यादा मत मिले। इनमें एक विधायक सीकर जिले से जीते, जबकि दूसरे झुंंझुनूं जिले से। हालांकि अधिकतर के कुल मत बढ़े हैं, लेकिन विजेताओं के पचास प्रतिशत से कम मत आए।


एक महिला जीती

पिछली बार मुख्य चुनाव में शेखावाटी से मात्र एक विधायक सादुलपुर से कृष्णा पूनिया जीती। उनको 39.45 मत मिले। इसके बाद मंडावा में उप चुनाव हुए उसमे रीटा चौधरी ने चुनाव जीता। वर्तमान में उन्नीस पुरुष व दो महिला विधायक हैं।
----------------------------------
चूरू जिला

क्षेत्र विधायक प्राप्त मत प्रतिशत

सादुलपुर कृष्णा पूनिया 39.45

तारानगर नरेन्द्र बुडानिया 31.95

सरदारशहर भंवर लाल शर्मा 46.31

चूरू राजेन्द्र राठौड़ 48.28

रतनगढ़ अभिनेष महर्षि 38.56

सुजानगढ़ भंवर लाल मेघवाल 45.62

------------------------------------

झुंझुनूं जिला

पिलानी जेपी चंदेलिया 52.43

सूरजगढ़ सुभाष पूनिया 41.26

झुंझुनूं बृजेन्द्र ओला 45.02

मंडावा नरेन्द्र कुमार 48.72

नवलगढ़ राजकुमार शर्मा 42.69

उदयपुरवाटी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा 34.15

खेतड़ी डॉ जितेन्द्र सिंह 37.32

--------------------------------

सीकर जिला

फतेहपुर हाकम अली खान 47.09

लक्ष्मणगढ़ गोविंद सिंह डोटासरा 51.78

धोद परसराम मोरदिया 39.50

सीकर राजेन्द्र पारीक 43.86

दांतारामगढ़ वीरेन्द्र सिंह 34.41

खंडेला महादेव सिंह 31.21

नीमकाथाना सुरेश मोदी 37.12

श्रीमाधोपुर दीपेन्द्र सिंह 48.97

(परिणाम वर्ष 2018: सीइओ राजस्थान के अनुसार)