
पत्रिका फोटो
राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के चंवरा रोड पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में अध्यापिका सहित दो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में कारी निवासी उर्मिला उम्र 50 साल और गुढ़ा ढहर निवासी रामजीलाल की मौत हो गई।
चंवरा रोड पर गुढ़ा बावनी स्कूल के पास एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वहीं दोनों वाहन पास से गुजरने वाले एक ट्रोले से भी टकरा गए। स्कूटी पोंख बालिका सरकारी स्कूल की अध्यापिका उर्मिला (50) चला रहीं थीं। वहीं बाइक गुढ़ा ढहर निवासी रामजीलाल सैनी (20) पुत्र राजूराम सैनी चला रहा था। अध्यापिका उर्मिला स्कूल से लौट रही थी तथा अपने गांव डूडियों का बास कारी जा रही थी।
यह वीडियो भी देखें
वहीं रामजीलाल सरकारी कॉलेज में सैकेंड ईयर का छात्र था, जो कॉलेज से घर लौट रहा था। चंवरा रोड गुढ़ा बावनी स्कूल के पास ओवरटेक करते समय दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। रामजीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उर्मिला को गुढ़ा सीएचसी से जयपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उर्मिला ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Published on:
12 Apr 2025 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
