7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: राजस्थान में जल्द लागू होगी तबादला नीति, भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए ये संकेत

Rajasthan Transfer Policy: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तबादला नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में माना कि अभी यह महसूस नहीं हुआ कि सरकार बदल चुकी है लेकिन...

less than 1 minute read
Google source verification
Jhabar Singh Kharra

Rajasthan Transfer Policy: गुढ़ागौड़जी। राजस्थान में जल्द ही तबादला नीति लागू हो सकती है। भजनलाल सरकार के मंत्री ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए है। झुंझुनूं जिले में गुढ़ा गौड़जी कस्बे के केड गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तबादला नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में माना कि अभी यह महसूस नहीं हुआ कि सरकार बदल चुकी है लेकिन आने वाले दो-तीन महीने में यह भी महसूस हो जाएगा।

केड गांव में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने सवाल किया था कि तबादला नीति शुरू नहीं होने से अभी तक लोगों को सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा। इस पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हां, यह थोड़ा सा सही है कि अभी यह महसूस नहीं हुआ लेकिन जल्द ही यह महसूस हो जाएगा।

खराब फसल का मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने खराब फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की। इस पर खर्रा ने कहा कि सोमवार को वह आपदा प्रबंधन मंत्री से मिलेंगे। जिन किसानों की रिपोर्ट तैयार है, उन्हें मुआवजा दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: संविदा पर लगे शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, भजनलाल सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला