
मलसीसर (झुंझुनूं)। कस्बे में 11वीं विज्ञान विषय की अद्र्धवार्षिक परीक्षा के दौरान लिफाफे में विज्ञान की जगह गणित का प्रश्न पत्र आ जाने से विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वाट्सअप पर प्रश्न पत्र मंगवाकर बच्चों को वितरित कर परीक्षा ली गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कस्बे में विज्ञान संकाय के लिए आर्दश बाल विद्या मन्दिर, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, नेहरू चिल्ड्रेन एकेडमी एवं सत्यनारायण बदनगडिया स्कूल में 11वीं विज्ञान के भौतिक विज्ञान को पेपर होना था। परीक्षार्थी भी तय समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचे।
लेकिन प्रश्नपत्र के लिफाफे में भौतिक विज्ञान के प्रश्नपत्र की जगह गणित का प्रश्नपत्र मिलने के कारण वहां पर सब हक्के- बक्के रह गए। एक बार तो किसी के समझ में नहीं आया कि कैसे क्या करें।
एक घंटे देरी से शुरू हुई परीक्षा
११वीं विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा 1.15 बजे शुरू होनी थी लेकिन लिफाफे में गलत पेपर आने की वजह से परीक्षा निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शुरू हो सकी।
वाट्सअप से मंगवाकर सेन्टरों पर भिजवाया
भौतिक विज्ञान विषय की जगह गणित का पेपर लिफाफे में आने के बाद नोडल अधिकारी प्रीतम सिंह ने इसकी सूचना तुरन्त उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद मोबाइल पर वाट्सअप के जरिये भौतिक विज्ञान विषय का पेपर मंगवाकर सभी सेन्टर पर भिजवाया गया। जिसके बाद करीब 2.15 बजे परीक्षा शुरू हो सकी।
पहले हो चुका गणित का प्रश्न पत्र
भौतिक विज्ञान की जगह गणित का पेपर लिफाफे में मिलने के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही फिर सामने आई है। जबकि गणित विषय के पेपर की परीक्षा पहले हो चुकी है।
इनका कहना है-
सभी सेन्टरों से परीक्षा पेपर लिफाफे में भौतिक विज्ञान के पेपर की जगह गणित विषय का पेपर मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरन्त मोबाइल पर वाट्सअप के जरिये भौतिक विज्ञान का पेपर मंगवाकर सभी परीक्षा सेन्टरों पर भिजवा दिया गया।
प्रीतम सिंह, नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय एलएनटी विद्यालय मलसीसर
भौतिक विज्ञान के विषय की जगह गणित का पेपर मिलना विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है। लापरवाही के चलते विधार्थियों को 1 घंटे तक भौतिक विज्ञान के पेपर का ईन्तजार करना पडा।
- मुकेश बुगालिया, सचिव आर्दश बाल विद्या मन्दिर मलसीसर
Updated on:
16 Dec 2017 08:59 am
Published on:
16 Dec 2017 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
