script

अंतर राज्यीय शराब माफिया व मोस्ट वांटेड विजेंद्र उर्फ टिलिया गिरफ्तार

locationझुंझुनूPublished: Jan 27, 2019 01:36:20 pm

आरोपी के घर पर दबिश देकर किया उसे गिरफ्तार

Inter State Alcohol Mafia and Most Wanted Vijender alias Tilia Arrest

अंतर राज्यीय शराब माफिया व मोस्ट वांटेड विजेंद्र उर्फ टिलिया गिरफ्तार

झुंझुनूं . पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय शराब माफिया व मोस्ट वांटेड विजेंद्र उर्फ टिलिया को गिरफ्तार कर लिया।
हमीरवास थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि आईजी रेंज बीकानेर बीएल मीणा के निर्देशानुसार सक्रिय वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत एसपी चूरू यादराम फासल के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने शराब माफिया विजेंद्र उर्फ टिलिया के घर गांव बालू की ढाणी थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव से पूर्व १८ नवंबर २०१८ को विशेष टीम व तत्कालीन थानाधिकारी इंद्र कुमार ने शराब माफिया विजेंद्र उर्फ टिलिया के खेत से भारी मात्रा में पंजाब, हरियाण व अरुणाचल प्रदेश निर्मित लगभग ९०० कर्टन अवैध शराब बरामद की थी। जिस पर मामला दर्ज कर विजेंद्र उर्फ टिलिया की तलाश जारी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी आम्र्स एक्ट के मामले में भी वांछित है। पुलिस की ओर से न्यायालय से सर्च वारंट हासिल कर टिलिया के घर की तलाशी लेकर अवैध शराब संबंधी रिकार्ड जब्त किया गया था। इस पर प्रदेश के विभिन्न थानों में २७ मामले दर्ज है। वर्तमान में नागौर जिले की खुनखुना पुलिस थाने में भी शराब तस्करी में वांछित है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर शराब तस्करी संबंधी जानकारी ली जाएगी।

टीम में ये थे शामिल
डीएसपी सुरेशचंद्र जांगिड़ ने बताया कि विशेष टीम में शामिल जोगेंद्र सिंह व राजेंद्र गोदारा की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम में सादुलपुर थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा, सिधमुख थानाधिकारी रामविलास विश्नो, हमीरवास थानाधिकारी अमित कुमार व तारानगर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस दल के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

ट्रेंडिंग वीडियो