
चार लोगों पर लगाया विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप
झुंझुनूं क्राइम डायरी
झुंझुनूं . झुंझुनूं जिले के एक थाने में ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय विवाहिता पुत्री के साथ चार लोगों द्वारा जबरन जीप में डाल कर ले जाने व सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडीकल करवाया तथा आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीमों का गठन किया।
हाई कोर्ट ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश
मंडावा. राजस्थान उच्च न्यायालय खंड पीठ जयपुर ने क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव की चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण का हटाने के निर्णय दिया है। निर्णय में जिला कलक्टर, एसडीएम व तहसीलदार को चारागाह से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। ग्रामीण गुलझारी लाल ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार गांव की भूमि के खसरा नं. 32, 33 व 34 गेर मुमकिन चारागाह भूमि है। इस भूमि पर अतिक्रमण या किसी प्रकार का कब्जा करना अवैध है। गुलझारी लाल ने बताया कि सोमवार को जिला कलक्टर को उच्च न्यायालय खंड पीठ जयपुर के निर्णय की प्रतिलिपी सौंपकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की जाएगी। लोगों ने आवास बनाकर गांव की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले भी नायब तहसीलदार कार्यालय में भी चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की गई थी। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
शॉर्टसर्किट से लगी आग, तीन बकरियों की जलने से मौत
खिरोड़. खिरोड़ में रामसर जोहड़ के पास रविवार सुबह एक घर में शॉर्टसर्किट से आग लग जाने से तीन बकरियों की मौत हो गई। वहीं आग से अन्य घरेलू सामान भी जल गया। जानकारी के अनुसार रामसर जोहड़ के निकटरहने वाले करण सिंह के मकान व कच्चे छप्पर में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी। आग ने पास ही बंधी तीन बकरियों को चपेटमें ले लिया। आग से तीन बकरियों की मौत हो गई। एक बकरी झुलस गई। वहीं आग से पशुओं का चारा, दो तेल के पीपे, एक फ्रिज, एक स्कूटी भी जल गई। आस-पास के लोगों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। करण सिंह ने बताया कि शॉर्टसर्किट से आग लगने विद्युत सप्लाईबंद करवाने के लिए विद्युत निगम के पावर हाउस में फोन भी किया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके चलते आग से उसे काफी नुकसान हो गया। शिवराज सिंह शेखावत, श्याम सिंह, राजेश मील, पप्पू सैनी, सुभाष गढ़वाल, निहाल सिंह मील, नाहरसिंह, गुलझारी सिंह, महीपाल सिंह, भंवर सिंह, शिवपाल सिंह आदि ने प्रशासन को पीडि़त को आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
नारनौल में एक ही दिन में विभिन्न हादसों में सात लोगों की मौत
नारनौल. 24 घंटों के दौरान जिले में अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में एक महिला व एक पुरुष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि शेष की अन्य हादसों में मौत हो गई। इनमें राजस्थान के खेतड़ी के गांव खातियां की ढाणी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। जिसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। अटेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गांव बाछोद के पास एक नाले में एक युवक का शव बरामद किया गया था। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नारनौल के नागरिक अस्पताल में ले गई। जहां उसकी पहचान राजस्थान के खेतड़ी तहसील के गांव खातियों की ढाणी के 20 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है। मौत को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की नाले में गिरने से मौत हुई है। लेकिन युवक की मोटरसाइकिल व हेलमेट सड़क किनारे पड़े मिले। जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या भी की जा सकती है। युवक के गले में चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तहकीकात में जुटी हुई है। दूसरी ओर महेन्द्रगढ पुलिस के अनुसार शनिवार रात गांव उन्हाणी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की रेल से कटने के बाद मृत्यु हो गई। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि उसका भाई शिवकुमार 19 मार्च की शाम घर से निकल गया था। इसकी जानकारी उसकी मां ने उसे दी तो उसने आसपास शिवकुमार की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। शनिवार शाम उसे पता चला कि एक शव रेलवे लाईन के पास पड़ा है तो वह वहां गया। जिसकी पहचान शिवकुमार के रूप में हुई। इसी तरह का मामला शहर के पास श्याम मंदिर के पास आया है। इस मंदिर के पास शनिवार शाम सात बजे एक युवक की टे्रन से कटने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान शहर की श्याम कालोनी निवासी 16 वर्षीय युवक हरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में गांव सिरोही बहाली निवासी बुधराम अपने ट्रैक्टर-ट्राली से सामान लेने के लिए नांगल चौधरी गया था। सामान खरीदने के बाद जब वह एक बाइक से अपने घर आ रहा था तो गांव मोहनपुर के पास पीछे से आ रहे एक ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में बुधराम की मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार शनिवार की शाम गांव शोभापुर में एक महिला(50) ने अपने घर से बाहर खड़े एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की ली। एक अन्य घटना में गांव ब्राह्मणवास निवासी सीताराम(42) ने अपने घर की छत पर लगे पंखे से फांसी लगा जान दे दी। सीताराम मजदूरी का काम करता था।
बूकरी लीज पर हुए मुकेश हत्याकाण्ड में तीन लोगों के खिलाफ लिया प्रसंज्ञान
खेतड़ी ञ्चपत्रिका. अपर सेशन न्यायाधीश खेतड़ी ने शनिवार को अपर लोक अभियोजक के प्रार्थना पत्र पर एक आदेश जारी कर बूकरी लीज पर संचालन में हुए विवाद से मुकेश हत्याकाण्ड मामले में प्रसं ज्ञान लेते हुए तीन लोगों को जरिए सम्मन तलब करने के निर्देश दिए। अपर लोक अभियोजक उदयभान सिंह ने इस मामले में धारा 193 दण्ड प्रक्रिया में न्यायालय में 22 अक्टूबर 2020 को प्रार्थना पत्र पेश किया कि बूकरी की ढाणी में लीज संचालन के लिए साझेदारों नरेश अग्रवाल व समीर खान के लिए आपस में विवाद था। इसमे 15 जून 2020 को दोनो पक्षों ने लीज संचालन के लिए असामाजिक तत्वों को बुलाया जो हथियार से लेस थे तथा इनमे आपस में हुई पत्थरबाजी व फायरिंग में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अपर सेशन न्यायाधीश महावीर प्रसाद गुप्ता ने सुनवाई करते हुए अपर लोक अभियोजक उदयभान सिंह के प्रार्थना पत्र का स्वीकार करते हुए तीन लोगों नई दिल्ली निवासी समीर खान व नरेश अग्रवाल व धामाला निवासी अजयसिंह को हत्या सहित विभिन्न धाराओं के अपराध में प्रसंग ज्ञान लेते हुए जरिए सम्मन तलब किया।
घर में शांति करवाने के नाम पर रुपए हड़पे, मामला दर्ज
खेतड़ी . थाने में एक व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ घर में शांति करवाने के नाम पर रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में कांकरिया निवासी कानाराम सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि आतेला(जयपुर) निवासी संजीव कुमार व माया देवी ने परिवादी के घर में शांति करवाने के नाम पर धोखाधड़ी से 10 हजार रुपए व एक चैक हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। इसी प्रकार थाने में कांकरिया निवासी विवाहिता किरण देवी ने मामला दर्ज करवाया कि कांकरिया निवासी बलराम सैनी ने उससे धोखाधड़ी से 50 हजार रुपए व एक खाली चेक हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
बसई से हुई मोटर साईकिल चोरी
खेतड़ी. थाने से एक व्यक्ति ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मोटर साईकिल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में घानोता(हरियाणा) निवासी अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात चोर उसकी बसई में खड़ी मोटर साईकिल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
जयपुर के व्यापारी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बिसाऊ. कस्बे में गांगियासर रोड पर दाल मील संचालक ने जयपुर के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। एसएचओ रिया चौधरी ने बताया कि भगवती उद्योग के कैलाश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की जयपुर के विजय कुमार साबू, बबीता व मोहित साबू ने साबू सुपर एडिबल प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के नाम से कंपनी बना रखी है। बिल्टी ब्रोकर ओमप्रकाश मोदी के मार्फत 17 व 19 फरवरी को फर्म भगवती उद्योग व जगदंबा उद्योग से चार बिलों के माध्यम से 12 लाख 76 हजार 500 रुपए का माल भेजा गया था। आरोपियों ने दो-तीन दिनों में भुगतान करने का वायदा किया। मांग की गई तो बहाना बनाते हुए कहा कि घाटा हो गया। जबकि उन्होंने पीडि़त के द्वारा भेजे गए माल को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। 7 मार्च 2021 को पीडि़त ने आरोपी से संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया। पता चला कि उनके खिलाफ कई व्यापारियों ने सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई इंद्राज सिंह कर रहे हैं।
चचेरा भाई ने का कांच की बोतल से किया जान लेवा हमला
मंडावा . पुलिस में एक व्यक्ति ने चचेरा भाई के खिलाफ कांच की बोतल से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि नूआं निवासी सतबीर बाल्मीकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार सुबह मजदूरी करके घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में चचेरा भाई बिजेश चंदेलिया ने उस पर कांच की बोतल से जानलेवा हमला किया। आरोपी ने शराब के नशे में जान से मारने की नियत से पेट पर काफी चोटें पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई हरदयाल सिंह को सौंपी गई है।
Published on:
22 Mar 2021 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
