scriptटैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त | jhunjhunu crime news | Patrika News
झुंझुनू

टैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त

Jhunjhunu news चिड़ावा पुलिस ने अवैध शराब ले जाते एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनावों के चलते की गई नाकाबंदी के दौरान निजामपुरा, ओजटू निवासी पवन कुमार धानक टैक्सी में अवैध शराब परिवहन कर रहा था।

झुंझुनूNov 02, 2023 / 12:49 pm

Datar

टैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त

टैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त

jhunjhunu crime news टैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त

jhunjhunu crime news चिड़ावा पुलिस ने अवैध शराब ले जाते एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनावों के चलते की गई नाकाबंदी के दौरान निजामपुरा, ओजटू निवासी पवन कुमार धानक टैक्सी में अवैध शराब परिवहन कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर शराब व टैक्सी को जब्त किया गया है। पचेरी कलां में अवैध शराब पकड़ी झुंझुनूं. पुलिस ने पचेरी कलां में अवैध देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लांबी अहीर से थली जाने वाले कच्चे रास्ते के पास आरोपी लीलाधर गुर्जर को दैशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
jhunjhunu crime news फरार आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

jhunjhunu crime news बगड़ थाना पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि लाठीवाला (सुलतानपुर) निवासी जसपालसिंह रासिख 17 साल से फरार चल रहा था। आरोपी को पुलिस टीम ने पंजाब से गिरफ्तार किया है।
jhunjhunu crime news ट्रोले में बाइक घुसने से बाइक सवार की मौत

jhunjhunu crime news धमोरा गांव में मंगलवार देर रात एक बाइक तुड़ी भरे हुए एक ट्रोले में घुस गई। जिससे बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात धमोरा निवासी रघुवीर सिंह पुत्र राम देवाराम मेघवाल बाइक से अपने घर जा रहा था। अचानक बाइक तुड़ी के ट्रोले में घुस गई। जिससे रघुवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। गुढ़ागौडज़ी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। गुढ़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
jhunjhunu crime news मारपीट कर रुपए लूटने की प्राथमिकी दर्ज

jhunjhunu crime news बुहाना पुलिस थाने में अकारण रास्ता रोक कर मारपीट करने एवं लूट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच एएसआई विजय सिंह को सौंप दी है। पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार यादव निवासी मदनसर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह रात्री 9 बजे सूरजगढ से सरसों बेच कर घर आ रहा था। मदनसर मंदिर के पास उसे विकास नाई ने रुकवाया। अकारण उसके साथ मारपीट की। उस दौरान सरसों के बेचने के 118430 रुपए गिर गए। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
jhunjhunu crime news 17 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

jhunjhunu crime news बगड़ पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में 17 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ रामनारायण चोयल ने बताया कि मादक पदार्थ मामले में स्थाई वारंटी जसपाल सिंह पुत्र बरयाम सिंह निवासी लाठीवाला थाना सुल्तानपुर जिला कपूरथला पंजाब को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएचओ रामनारायण चोयल, रघुवीर सिंह व विजय कुमार शामिल थे।
टैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त

Home / Jhunjhunu / टैक्सी में शराब ले जाते एक गिरफ्तार, शराब व टैक्सी जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो