2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेनल्टी शूटआउट में सिटी क्लब मकराना को 5-4 गोल से हराकर डेलिसा एफसी झुंझुनूं जीता उद्घाटन मैच

jhunjhunu sports news नवलगढ़ @ पत्रिका. लोक देवता बाबा रामदेव के लक्खी मेले पर शुक्रवार को सूर्य मंडल खेल मैदान पर 75वां श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप शुरू हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी समाज संस्था नवलगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार फूलवाला ने की। मुख्य अतिथि डीपीएस डूंडलोद के सचिव बीएल रणवां रहे।

3 min read
Google source verification
पेनल्टी शूटआउट में सिटी क्लब मकराना को 5-4 गोल से हराकर डेलिसा एफसी झुंझुनूं जीता उद्घाटन मैच

पेनल्टी शूटआउट में सिटी क्लब मकराना को 5-4 गोल से हराकर डेलिसा एफसी झुंझुनूं जीता उद्घाटन मैच

jhunjhunu sports news नवलगढ़ में बाबा रामदेव मेले पर 75वें फुटबॉल कप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले शुरू

jhunjhunu sports news नवलगढ़ @ पत्रिका. लोक देवता बाबा रामदेव के लक्खी मेले पर शुक्रवार को सूर्य मंडल खेल मैदान पर 75वां श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप शुरू हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी समाज संस्था नवलगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार फूलवाला ने की। मुख्य अतिथि डीपीएस डूंडलोद के सचिव बीएल रणवां रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफए सचिव महेंद्रसिंह बिजारणिया, गुलामनबी आजाद, डॉ. राजेश यादव, राजेश ढाका, ऑब्जर्व मनोज सैनी, सूर्य मंडल सचिव पवन शर्मा, अध्यक्ष संतोष बूबना मंचस्थ रहे। छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी, हम सबको मिलकर बाब रामदेव मेला, खेल प्रतियोगिताओं व नवलगढ़ के विकास के लिए प्रयास करना होगा। यह बात अध्यक्षीय उद्बोधन में सुरेंद्र फूलवाला ने कही। अतिथियों ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर, खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर कैलाशंचद्र जांगिड़, अनिल कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार जांगिड़, छोटूराम पीटीआई, एडवोकेट जगदीश वर्मा, शब्बीर अहमद, यासीन, प्रेमचंद नायक, सत्यनारायण जांगिड़, सूरज माहिच, नंदलाल सैनी, आसिफ खिलजी आदि मौजूद रहे। मैच रेफरी की भूमिका मोहम्मद यूसुफ, कर्मवीर खीचड़, बाबूलाल, सचिन निभा रहे हैं। दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी विक्रमसिंह शेखावत कालीपहाड़ी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

jhunjhunu sports news प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 5-4 गोल से सिटी क्लब मकराना को हराकर डेलिसा एफसी झुंझुनूं ने जीता-

jhunjhunu sports news सूर्य मंडल के मीडिया प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सिटी क्लब मकराना व डेलिसा एफसी झुंझुनूं के बीच खेला गया। जिसमें पहले हाफ में किसी भी टीम ने गोल नहीं की। दूसरे हाफ में दोनों टीमें दो-दो गोल दागकर बराबर रही। इसके बाद डायरेक्ट पेनल्टी शूटआउट में डेलिसा एफसी झुंझुनूं ने 5 व सिटी क्लब मकराना ने 4 गोल किए। इस प्रकार झुंझुनूं की टीम 1 गोल से विजयी रही। दूसरा मैच ब्रदर्स यूनाइटेड एफसी जयपुर ने मास्टर उदय एफसी बीकानेर को 3-2 गोल से हराया। तीसरा मैच श्री सूर्य मंडल नवलगढ़ व आबू एफसी माउंट आबू के बीच खेला गया। जिसमें 3 से 0 की टीम विजयी रही। जिसके पहले हाफ में नवलगढ़ के यश साहनी ने 2 व पवन ने एक गोल कर बढ़त दिलवाई। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुई।


jhunjhunu sports news चैनपुरा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता व रोहतक की मोनिका ने जीता कुस्ती दंगल

गोवली में आयोजित खेल प्रतियोगिता

jhunjhunu sports news मण्ड्रेला @ पत्रिका क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदनगढ़ के गांव गोवली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सरपंच सुमित्रा डूडी की अध्यक्षता में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बालाजी हेचरी के संचालक कृष्ण कुमार गावड़िया थे। विशिष्ट अतिथि राजेश कुलहरी, स्टेट अवार्डी रामप्रताप सैनी, जयसिंह झाझड़िया, बीरबल सिंह चौहान थे। गांव के रंगलाल मान, विजेंद्र डूडी, विजेंद्र जांगिड़, जगदीश लमोरिया, बलवंत सिंह खीचड़, जगदीश कालीरामणा, हरलाल मान, जयसिंह खीचड़, प्रेमसिंह सुंदरिया, मोहर सिंह बलवदा, प्रकाश सिंह राठौड़, सुभाष बाडेटिया, मांगेलाल बाडेटिया, मुकेश योगी, रघुवीर कालिरमन, उम्मेद सुन्दरिया, रामनिवास शर्मा, नागर सुन्दरिया, रामसिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के समापन के दौरान कबड्डी के रोमांचक फाइनल मैच में चैनपुरा सीनियर ने चैनपुरा जूनियर को हराकर खिताब जीता। विजेता चैनपुरा ए को 31000 रुपए व चैनपुरा बी को 21000 रुपए की राशी और ट्रॉफी से सम्मानित किया। वहीं महिला कुश्ती दंगल रोहतक (हरियाणा) की मोनिका रोहतक ने जीता। दो नंबर की कुश्ती पूजा रोहतक ने जीती। मोनिका को 11000 व पूजा को 5100 रुपए से सम्मानित किया। राष्ट्रीय अंपायर अजय नरवाल रोहतक को बेस्ट रैफरी के खिताब से सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षक रामसिंह धत्तरवाल को बेस्ट कमेंटेटर के अवार्ड से सम्मानित किया। विजय नरवाल को बेस्ट रैडर के पुरस्कार से नवाजा गया। विजेंद्र डूडी ने सभी का आभार जताया।