
Corona Update : लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव, अब तक 156 की पुष्टि, 6 की हुई मौत
चिडावा(झुंझुनूं)। राजस्थान के पिलानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेपी चंदेलिया और झुंझुनूं एडीएम राजेंद्र अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पिलानी विधायक का केस जयपुर में तो वहीं झुंझुनूं एडीएम राजेंद्र अग्रवाल का केस झुंझुनूं में जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, विधायक जेपी चंदेलिया ने जयपुर के निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाई थी। जहां पर उनका सैंपल पॉजिटिव निकला। जिसके बाद से वे निजी अस्पताल में ही इलाज ले रहे है। झुंझुनूं सूचना पहुंचने पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने उनके कॉन्टेक्ट्स पर्सन और ट्रेवल हिस्ट्री तैयार करवाने के निर्देश दिए है।
अभी तक यही जानकारी में आया है कि विधायक 22 जून के बाद क्षेत्र में नहीं आए। वहीं अब तक 14 लोगों को कॉन्टेक्ट्स सूची में शामिल कर उन्हें होम आइसोलेट और क्वारंटाइन करवाया गया है। इधर, शुक्रवार शाम को एडीएम राजेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक एडीएम एक शादी में हिस्सा लेकर लौटे थे। जिनकी तबियत खराब थी। इसलिए उन्होंने अपना कोरोना सैंपल दिया। जो पॉजिटिव निकला।
Published on:
04 Jul 2020 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
