30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, पानी की टंकी में डालकर मां ने की 20 दिन की मासूम बेटी की हत्या

Rajasthan Crime News: राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी 20 दिन की मासूम बेटी को टंकी में डालकर हत्या कर दी।

3 min read
Google source verification
police jeep

पुलिस जीप (फोटो: पत्रिका)

Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 53 स्थित नयाबास में मां ने अपनी 20 दिन की मासूम बेटी को टंकी में डालकर हत्या कर दी। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खेत में लावणी करने गए हुए थे। घर पर केवल मासूम बच्ची की मां और उसकी तीन साल की बहन थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

कोतवाली थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 53 में नयाबास स्थित पंकज कुमार सैनी पुत्र प्रतापसिंह सैनी ने सूचना दी थी कि रविवार सुबह आठ बजे के करीब वह परिवार के सदस्यों के साथ खेत में लावणी करने चला गया। घर पर उसकी पत्नी निशा उर्फ आचकी सैनी, 20 दिन की पुत्री सोनिया व बड़े भाई की तीन साल की पुत्री नाहिरा थी। करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते हुए उसे फोन किया कि सोनिया घर से गायब हो गई है।

सूचना पर अपने परिजन के साथ घर पहुंचा और मोहल्ले के लोगों के साथ एक घंटे तक बच्ची को तलाशते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर में बनी पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें बच्ची का शव तैरता हुआ मिला। बच्ची को बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की ओर से सख्ती से पूछताछ के बाद शाम को पंकज कुमार सैनी ने रिपोर्ट दी है कि है कि उसकी पत्नी निशा उर्फ आचकी सैनी मासूम बच्ची सोनिया को पानी की टंकी में डाल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्ची की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतक बच्ची की मां से आज होगी पूछताछ

पुलिस ने बताया कि निशा के बच्ची ऑपरेशन से हुई थी। घटना के बाद बच्ची की मां समेत परिवार के अन्य सदस्य शोक में है। मां ने अपनी बेटी को पानी की टंकी में क्यों डाला। इसके पीछे क्या कारण रहे। सोमवार को पूछताछ की जाएगी, इसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पूछताछ के दौरान पुलिस को हुआ घर के सदस्यों का हाथ होने का शक

बच्ची की टंकी में मिले शव के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। इसी दौरान घर पर मौजूद तीन साल की बालिका नाहिरा के घर पर दो अज्ञात के आने की बात पर पुलिस को शक हुआ। इस बयान के आधार पर पुलिस कई एंगल से जांच शुरू की कि कहीं परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति का इस घटना में हाथ तो नहीं है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शाम को बच्ची के पिता को कोतवाली लाकर पूछताछ की तो उसने पत्नी के द्वारा बच्ची को पानी की टंकी में डालने की रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें: सगाई के बाद युवक से मिलने गई थी युवती, पड़ोसी की छत पर मिला शव, 2 मई को होनी थी शादी

इनका कहना है

नयाबास के पंकज कुमार सैनी ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी के हाल ही में प्रसव से बच्ची पैदा हुई थी, जो अचानक गायब हो गई। मौके पर तलाश किया तो बच्ची घर परिसर में पानी की टंकी में मिली। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तब तक वह खत्म हो चुकी थी। बच्ची के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
-वीरेंद्र कुमार शर्मा, सीओ सिटी झुंझुनूं

यह भी पढ़ें: स्पेन से मंगाया स्पाई कैमरा, बटन की जगह लगाया; फिर 180KM दूर बैठे सरगना के पास ऐसे पहुंचा पेपर

Story Loader