
Rajasthan District: राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर पुनर्गठित जिले झुंझुनूं के कार्य क्षेत्र में उपखंड व तहसीलों को शामिल किया है। नए आदेश के अनुसार झुंझुनूं जिले में अब 9 उपखंड तथा 12 तहसील होंगी। आदेश के अनुसार झुंझुनूं जिले में अब झुंझुनूं, गुढागौड़जी, नवलगढ़, बुहाना, चिड़ावा,मंडावा, बिसाऊ, मलसीसर, सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी व उदयपुरवाटी तहसील को शामिल कर लिया गया है।
पहले जब नीमकाथाना को कांग्रेस सरकार ने जिला बनाया था तब खेतड़ी व उदयपुरवाटी का बहुत सा भाग नीमकाथाना जिले में शामिल कर लिया गया था, लेकिन अब राजस्थान सरकार ने राजपत्र जारी कर जिले का पुनर्गठन किया है।
नया जिला बनाने से पहले गुढ़ागौड़जी तहसील उदयपुरवाटी में शामिल थी। बाद में उसे झुंझुनूं में शामिल कर लिया गया था। यह तहसील अब भी झुंझुनूं उपखंड में रहेगी।
वहीं नीमकाथाना जिले को निरस्त करने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। जिला निरस्त होने पर उदयपुरवाटी उपखंड के नीमकाथाना सीमावर्ती गांवों व ढाणियों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है।
तीसरे दिन जहाज गांव के मुख्य बस स्टैंड पर नीमकाथाना गुढ़ा, उदयपुरवाटी सड़क पर आग जलाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहाज सरपंच कविता सैनी के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में आस-पास के गांव व ढाणियों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Updated on:
31 Dec 2024 02:02 pm
Published on:
31 Dec 2024 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
