2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा : झुुंझुनूं में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक घंटे तक लिया तैयारियों का जायजा, अफसरों को दिए ये निर्देश

CM Raje in jhunjhunu : प्रधानमंत्री मोदी की आठ मार्च को प्रस्तावित सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम राजे झुंझुनूं पहुंचीं हैं।

3 min read
Google source verification
Cm raje in jhunjhunu

झुंझुनूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ मार्च को झुंझुनूं दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को झुंझुनूं आईं। उन्होंने सभा स्थल हवाई पट्टी का जायजा लिया और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की जानकारी ली।


-मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करीब साढ़े दस बजे झुंझुनं हवाई पट्टी पहुंचीं थीं। करीब एक घंटे तक जायजा लेने के बाद वापस चली गईं।

-उन्होंने परिवहन मंत्री युनूस खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अनिता भदेल, सांसद संतोष अहलावत, जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावात, जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी मनीष अग्रवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को प्रस्तावित झुंझुनूं. यात्रा को लेकर भले ही जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हों लेकिन पार्टी के पांच लाख की भीड़ जुटाने के लक्ष्य के बाद जिला प्रशासन की सांसे फूलने लगी है। पिछली रैलियों की कमी को यहां पर पुनरावृति नहीं होने के सरकार के फरमान के बाद प्रशासन हर एक कदम को फूंक-फूंक कर रख रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की सभा का कार्यक्रम तय किया गया है। ऐसे में हवाई पट्टी एवं आसपास के क्षेत्र में केवल लोगों को बैठाने एवं मोदी के मंच की व्यवस्था ही हो सकती है। ऐसे में प्रशासन को अब यह चिन्ता साल रही है कि बाहर से हजारों की संख्या में आने वाले वाहनों को कहां पर खड़ा करवाया जाएगा। वहीं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भी शहर में विशेष व्यवस्था पर प्रशासन विचार कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ मार्च को झुंझुनूं में प्रस्तावित सभा को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर केन्द्र से अधिकारियों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को एसपीजी की टीम हवाई पट्टी पर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने हवाई पट्टी स्थल स्थित सभा स्थल सहित व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पीएम के प्लेन लैंड होने की जगह से मंच की दूरी अधिक करने की सलाह दी है। साथ ही कुछ अन्य बिन्दुओं पर भी सुधार करने को कहा है। इस टीम के साथ कलक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी नरेश कुमार मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

सडक़ों को सुधारने का काम शुरू

पीएम की यात्रा को लेकर शहर की सडक़ों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। ाहर की सडक़ों पर पीडब्ल्यूडी की ओर से पेचवर्क और पटरियों को भरने का काम शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के एईन अर्जुन सिंह ने बताया कि शहर की सडक़ों पर पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है।


कलक्टर ने तलाशी संभावनाएं


जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने स्वयं ने मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में दौरा कर कहां-कहां पार्किंग हो सकती है इसकी संभावनाएं तलाशी है। इसमें यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि सभा स्थल से पार्किंग की की दूरी एक से दो किलोमीटर ही हो। ताकि लोगों को सभा स्थल पर पहुंचने में ज्यादा परेशानी ना हो।


सडक़ों के साइड में मिट्टी भी बड़ी परेशानी


शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर पुलिस लाइन तक सडक़ के दोनों ओर खाली पड़ी जमीन पर बालू ही बालू है। जिससे आए दिनों में ही वाहन चालकों को खतरा बना रहता है। ऐसे में एक साथ आने वाले वाहनों के दौरान किसी भी हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। सडक़ के दोनों किनारे से इस बालू को साफ करना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।


सडक़ों का दायरा छोटा


शहर एवं सडक़ों का दायरा छोड़ा होने से यहां पर वैसे ही सडक़ पर एक साथ दो वाहन नहीं चल पाते है। ऐसे में हजारों की संख्या में आने वाले वाहनों को किस तरह से शहर की सडक़ों से गुजारा जाएगा। इस बात को लेकर अब मंथन शुरू हो गया है। वाहनों की पार्किंग को लेकर एक बार फिर से गंभीरता से मंथन शुरू हो गया है।


यहां हो सकती है पार्किंग


शहर के सभा स्थल को ध्यान में रखते हुए शहर के औद्योगिक क्षेत्र एवं रिको क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग का विचार किया जा रहा है। यहां पर जयपुर , सीकर एवं नवलगढ़ क्षेत्र से आने वाले वाहनों की पार्किंग हो सकती है।इसके अलावा पुलिस लाइन में भी पार्किंग हो सकती है। वहीं गुढ़ा उदयपुरवाटी क्षेत्र से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए हाऊसिंग बोर्उ में खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग कराने पर विचार किया जा रहा है।

-पीएम की रैली में बड़ी संख्या में वाहन बाहर से भी यहां पहुंचेगे। ऐसे में उनकी पुख्ता पार्किंग की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। फिर भी हमने शहर में अलग-अलग क्षेत्रों से प्रवेश करने वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर रहे है। पार्किंग व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए मैं स्वयं ने आज भी रिको एवं औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया है। शहर में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।
दिनेश कुमार यादव, जिला कलक्टर (झुंझुनूं)