
झुंझुनूं। गुढ़ागौड़जी थाने में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ 24 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला इस्तगासा के जरिए दर्ज कराया गया है। तीनों पर पैसे लेकर दुकानों की रजिस्ट्री नहीं कराने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार सिंगनोर निवासी राकेश देवठिया ने मामला दर्ज कराया है कि गुढ़ा नवलगढ़ रोड पर गणपति कॉलोनी के नाम से एक कॉलोनी काटी गई थी। इसमे पांच दुकानों का सौदा मई 2023 में 87 लाख में पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, हुक्मपुरा निवासी श्याम सुंदर शर्मा और टोडी निवासी झंडूराम से तय हुआ था।
साई पेटे 22 लाख रुपए भी लिए थे। उसके बाद शेष बची रकम रजिस्ट्री कराने पर देने की बात हुई। थोड़े दिन बाद एक लाख साठ हजार रुपए और लिए और 60 हजार रुपए फोन पे करवाए थे। लेकिन, उक्त पांचों दुकानों की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई।
Published on:
05 May 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
