
झुंझुनूं. Rajasthan Assembly Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी ने जिले की चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं अभी तक कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। चारों सीटों पर पुरुष प्रत्याशी उतारे गए हैं। इनमें तीन प्रत्याशी जाट समाज से हैं जबकि एक राजपूत समाज से हैं। सांसद नरेन्द्र कुमार पांचवीं बार मंडावा से विधायक का चुनाव लड़ेंगे। तीन बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके और एक बार पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके। इसमें वे एक बार निर्दलीय तथा एक बार पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके। शुभकरण चौधरी के लिए विधानसभा का चौथा चुनाव है। एक बार गठबंधन में नवलगढ़ से चुनाव लड़ चुके जबकि तीसरी बार उदयपुरवाटी से भाजपा ने टिकट दिया है।
पिछले चुनाव में निर्दलीय के रूप में ताकत दिखाने वाले बबलू चौधरी को झुंझुनूं से तथा विक्रम सिंह जाखल को नवलगढ़ से टिकट दिया गया है। चौधरी व जाखल दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में निर्दलीय चुनाव लड़कर तीसरे स्थान पर रहे थे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से बगावत कर लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव, अब मिला भाजपा से टिकट, जानें कौन हैं ?
शिवसेना व जेजेपी का गठबंधन नहीं चला
जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री गुड़ा गांव आए थे तब माना जा रहा था कि उदयपुरवाटी की सीट भाजपा व शिवसेना के गठबंधन में जा सकती है। इसी प्रकार माना जा रहा था कि नवलगढ़ की सीट जेजेपी के गठबंधन में जा सकती है, लेकिन दोनों ही सीटों पर ऐसा नहीं हुआ। भाजपा ने दोनों ही जगह अपने प्रत्याशी उतारकर अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Published on:
10 Oct 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
