
राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित बिसाऊ नगर के बीदासर गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक बेटे ने पत्थर से वार कर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बेटा मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि बीदासर गांव में संदीप कुमार जाट ने 65 साल के अपने पिता बजरंग लाल जाट को आम रास्ते पर जमीन पर पटक दिया और पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बजरंग लाल अपने खेत पर कुआं व मकान बनाकर रहता था। दोनों में हाल ही बेची गई सरसों के पैसे को लेकर कहासुनी हो गई। इसे लेकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
ग्रामीण डीएसपी रोहिताश देवेंदा ने भी मौका मुआयना किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भतीजे अशोक कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे वह घर पर था, तब चाचा बजरंग लाल के मकान की तरफ से आवाज सुनाई दी तो वह दौड़ की वहां पहुंचा। देखा तो चाचा रास्ते के पास झाड़ियों व पेड़ों के बीच बेहोशी की हालत में लहूलुहान पड़े थे। उन्हें घसीटकर वहां तक लाया गया था।
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ एक रुपए में होगी शादी, बस करना होगा यह काम
इससे सड़क पर खून बिखरा पड़ा था। उन्हें इलाज के लिए बिसाऊ के निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक ने रिपोर्ट में बताया कि चाचा व आरोपी के बीच पिछले कुछ समय से आपसी कलह चल रही थी। इसकी वजह से संदीप ने अपने पिता की हत्या कर दी।
Updated on:
22 May 2023 10:54 am
Published on:
22 May 2023 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
