
राजस्थान के इस गांव में बेटे ने ली पिता की जान
खेतड़ी (झुंझुनूं ). राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी नगर थाना अंतर्गत बडाऊ ग्राम पंचायत के गांव कुम्हारों की ढाणी में एक बेटे ने अपने पिता की पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस कुम्हारों की ढाणी पहुंची। मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
थानाधिकारी खेतड़ी नगर अजय सिंह ने बताया कि रामनिवास कुमावत ने रिपोर्ट दी है कि उसके भाई इंद्राज कुमावत (58) की उसके बेटे बलविंद्र उर्फ बंटी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है। मृतक के भाई रामनिवास कुमावत की रिपोर्ट पर बलवेंद्र उर्फ बंटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी लेकर आई । जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द किया गया।
पारिवारिक कलह के कारण की हत्या
मृतक के भाई रामनिवास ने बताया कि उसके भाई इंद्राज कुमावत का कई दिनों से आपसी मनमुटाव चल रहा था। मृतक इंद्राज पिछले कई दिनों से ढाणी में स्थित अपने पैतृक मकान में रहता था। जबकि उसके बेटे व पत्नी खेत में मकान बनाकर रहते हैं। मृतक के तीन बेटे हैं जिनमें एक सूरज भिवानी में टाइल्स का काम करता है । दूसरे नंबर का आरोपी बलविंदर बडाऊ में दुपहिया वाहन ठीक करने की दुकान चलाता है। तीसरा लड़का बलवान जयपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।
Published on:
19 Jun 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
