5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sting News : लकड़ियों की बेखौफ तस्करी: 70 किमी तक दौड़ीं 20 पिकअप, जिम्मेदार खामोश

झुंझुनूं जिले से रोजाना 1750 क्विंटल हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। अकेले लोहारू रोड पर रोज 40 से अधिक गाड़ियां जाती हैं, हर एक में 35-40 क्विंटल लकड़ी। नतीजा—भू-जल स्तर में गिरावट, तापमान में इजाफा और बारिश में कमी।

2 min read
Google source verification

झुंझुनूं. जिले में हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और तस्करी पर प्रभारी सचिव समित शर्मा की सख्त फटकार का असर जरा भी नहीं दिखा। पुलिस और वन विभाग अब भी आंखें मूंदे बैठे हैं। शनिवार तड़के पत्रिका की पड़ताल में खुलासा हुआ कि चिड़ावा से हरियाणा बॉर्डर तक सिर्फ एक घंटे में करीब 20 पिकअप लकड़ियों से लदी तेज रफ्तार में हरियाणा की ओर दौड़ीं। रास्ते में थाने, चौकियां, सीसीटीवी कैमरे और टोल नाके सब मौजूद थे, लेकिन किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की। जबकि कुछ दिन पहले ही प्रभारी सचिव ने बैठक में अफसरों को चेताया था—“मिलीभगत से तस्करी हो रही है, बेशर्म हो गए हो क्या?” पर यह चेतावनी भी कागजों में ही दब गई।

सुबह चार बजे, बगैर नंबर प्लेट के काफिला

कबूतरखाना बस स्टैंड से एक के बाद एक बिना नंबर प्लेट की पिकअप निकलीं। ज्यादातर गाड़ियों को तिरपाल या बैनर से ढका गया था, लेकिन पीछे से हरी लकड़ियां साफ झांक रही थीं। रघुनाथपुरा टोल पार करते वक्त न कहीं चेकिंग हुई, न किसी ने रोकने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात—चिड़ावा में वन विभाग का दफ्तर होते हुए भी कोई हलचल नहीं।

70 किमी पीछा, हरियाणा में खुला राज

पत्रिका संवाददाता ने इन पिकअप का 70 किमी तक पीछा किया। गाड़ियां सूरजगढ़ होते हुए लोहारू और सिंघानी पहुंचीं, जहां आरा मशीनों पर तिरपाल हटाकर लकड़ियां उतारी गईं। यह सिलसिला सुबह 4 से 6 बजे तक यूं ही चलता रहा।

सैकड़ों क्विंटल रोजाना, लाखों का कारोबार

अनुमान है कि झुंझुनूं जिले से रोजाना 1750 क्विंटल हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। अकेले लोहारू रोड पर रोज 40 से अधिक गाड़ियां जाती हैं, हर एक में 35-40 क्विंटल लकड़ी। नतीजा—भू-जल स्तर में गिरावट, तापमान में इजाफा और बारिश में कमी।

जल्द होगी सख्त कार्रवाई

“तस्करों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है। चिड़ावा में भी जल्द कड़ी कार्रवाई होगी।”

गुलजारीलाल जाट, डीएफओ, झुंझुनूं


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग