23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दयता की हद: रस्सी से बांधकर जिंदा सांड को काटली नदी में फेंका, घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष

Jhunjhunu News: असामाजिक तत्वों ने एक सांड को रस्सी से बांधकर घायल अवस्था में काटली नदी में फेंक दिया। इस क्रूरता भरी घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।

less than 1 minute read
Google source verification
bull thrown into the river

बगड़. काटली नदी में बेहोशी की हालत में पड़ा सांड व पास खड़े सांड को डालने वाले लोग। Photo- Patrika

बगड़। केहरपुरा खुर्द के पास काटली नदी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक सांड को रस्सी से बांधकर घायल अवस्था में फेकने पर ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोरक्षा दल को जिस पर गौरक्षा दल के सदस्य काफी संख्या में मौका स्थल पर एकत्रित हो गए।

सांड को डालने आए लोग क्या बोले

गौरक्षा दल सदस्यों ने घटना की सूचना पुलिस थाने में। पुलिस थाने से एएसआइ हजारीलाल के नेतृत्व पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार अलीपुर गांव के चार लोग ट्रैक्टर में एक सांड को रस्सी से पैर बांधकर बेहोशी की हालत में काटली नदी में डालने आए तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार अपीपुर से सांड को डालने आए लोगों का कहना है कि सांड ने पिछले साल भी एक व्यक्ति को मारा जिससे उसकी मौत हो गई। अब सांड किसी भी खेत में घुस जाता है तो उससे बचकर रहना पड़ता है नहीं तो वो किसी पर भी हमला कर देता है। ऐसी घटना से परेशान होकर सांड को बांधकर नदी में डालने आए।

अगर कोई नहीं देखता तो नदी में पड़ा-पड़ा मर जाता सांड

ग्रामीणों ने अलीपुर गांव के महेश कुमार, सुनील, राजवीर, महेशसिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की मदद से सांड का मेडिकल करवाकर झखोड़ा की गौशाला में भेजा गया जहां उसका उपचार चलेगा। इस मामले में पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

घटना को लेकर गौरक्षा दल सदस्यों व ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि सांड को बेहोशी का हाईडोज इंजेक्शन दिया गया था जिससे वह बेहोश हो गया। अगर सांड को डालते हुए कोई नहीं देखता तो नदी में पड़ा पड़ा सांड मर जाता ।