scriptइन दो पुलिसकर्मियों ने ऐसी की करतूत की मजबूरन एसपी को लेना पड़ा ये फैसला | Two policemen suspended | Patrika News

इन दो पुलिसकर्मियों ने ऐसी की करतूत की मजबूरन एसपी को लेना पड़ा ये फैसला

locationझुंझुनूPublished: May 19, 2019 01:10:45 pm

Submitted by:

Jitendra

बजरी से भरे अवैध डंपरों को बिना कार्रवाई छोडऩे पर दो पुलिसकर्मी निलम्बित
वीडियो फुटेज में सामने आया मामला
निलंबित पुलिसकर्मी सोहन व महेश सीओ सिटी के गनमैन व चालक हैं

Two policemen suspended

इन दो पुलिसकर्मियों ने ऐसी की करतूत की मजबूरन एसपी को लेना पड़ा ये फैसला

झुंझुनूं. कलक्ट्रेट सर्किल से लेकर मंडावा मोड़ के बीच बजरी से भरे अवैध डंपरों को रुकवाकर बिना कार्रवाई के रवाना करने के एक वीडियो फुटेज के सामने आने के बाद एसपी गौरव यादव ने शुक्रवार शाम को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बजरी से भरे डपंरों को रुकवाकर उनके चालकों से 10 मिनट बात कर बिना कार्रवाई के रवाना करने फुटेज में आने वाले पुलिसकर्मियों में सीओ सिटी ममता सारस्वत के गनमैन कांस्टेबल सोहन व चालक महेश कुमार हैं। दोनों पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी में वर्दी में रहते हुए कुछ दिन पहले कलक्ट्रेट सर्किल पर बजरी से भरे दो-तीन डंपर रोड नंबर एक से होकर मंडावा मोड़ की तरफ जाते हुए डंपरों को रुकवाकर साइड में खड़ा करवा लेते हैं और इन्हें कुछ देर खड़ा रखते हैं। इसके बाद एक अन्य डंपर एक नंबर रोड से मंडावा मोड़ रोड पर निकल जाता है, जिसका वहां पर खड़े दोनों पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी से पीछा कर दस मिनट तक उक्त डंपर को मंडावा मोड की तरफ से गाड़ी के आगे चलाकर वापस कलक्टे्रट सर्किल रामदेव करणीराम पार्क के सामने लाकर खड़ा करवाकर बातचीत करते हैं और फिर उसे छोड़ देते हैं। दोनों पुलिसकर्मी वहां से गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। वीडियो फुटेज में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल सोहन व चालक महेश कुमार के रूप में हो रही है। ऐसे में संदिग्ध मानते हुए दोनों को निलंबित किया गया है। इस संबंध में सीओ सिटी ममता सारस्वत का पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
इनका कहना है….
वर्दी में रहते हुए बजरी से भरे डंपरों के चालकों से बात कर बिना कार्रवाई के छोड़ देने के आए एक वीडियो फुटेज के बाद शुक्रवार शाम को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
गौरव यादव, एसपी (झुंझुनूं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो