23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतड़ी कॉपर खदान में 400 मीटर नीचे से पहली बार VIDEO कॉल, अब सुरक्षा और उत्पादन को मिलेगी रफ्तार

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की खेतड़ी कॉपर खदान में अब 400 मीटर नीचे से वीडियो कॉल किया जाना संभव हो सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Khetri Copper Mine

Photo- Patrika Network (खदान में 400 मीटर गहराई से लाइव वीडियो कॉल करते कर्मचारी)

झुंझुनूं में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की खेतड़ी कॉपर खदान में अब 400 मीटर नीचे से वीडियो कॉल किया जाना संभव हो सकेगा। एचसीएल और सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) के संयुक्त प्रयास से यह संभव हो पाया है। दोनों संस्थानों ने मिलकर शनिवार को 5 हाइब्रिड नेटवर्क मॉडल के जरिये भूमिगत क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की। इसके तहत खेतड़ी कॉपर खदान में 400 मीटर नीचे से पहली बार सफलतापूर्वक वाट्सऐप वीडियो कॉल किया गया। इससे खनन क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया है।

अब यह हो सकेगा

अब खदान की गहराई में भी इंटरनेट नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होने से खदान में हो रही हर गतिविधि पर रीयल-टाइम नजर रखी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष से लेकर गहराई में काम कर रहे मजदूरों तक, सभी को आपस में जोड़ा जा सकेगा और आपात स्थिति में तेजी से राहत कार्य शुरू करना संभव होगा।

हादसे से लिया गया सबक

कोलिहान खदान में पिछले साल हुए हादसे के बाद कंपनी व प्रबंधन स्तर पर हुई बैठकों में खदान की सुरक्षा, निगरानी और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया को लेकर गहन मंथन किया गया। तकनीकी रूप से खदान को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता को गंभीरता से समझते हुए कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें सबसे अहम था खदान के भीतर इंटरनेट नेटवर्क की सुविधा को स्थापित करना था।

सुरक्षा और उत्पादन-दोनों में मिलेगी रफ्तार

केसीसी परियोजना के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने बताया कि इस तकनीक से अब खदान में कार्यरत कर्मचारियों को रीयल-टाइम कम्युनिकेशन, डेटा शेयरिंग और आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया का लाभ मिलेगा। इससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि उत्पादन भी पहले से अधिक प्रभावी हो पाएगा।