14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा दो, आपको मिल सकता है प्रधानमंत्री से मिलने का मौका

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर से किया जाएगा। यह आयोजन माय भारत पोर्टल पर होगा।

2 min read
Google source verification
PM Modi

झुंझुनूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर से किया जाएगा। यह आयोजन माय भारत पोर्टल पर होगा। देशभर से चुने हुए 3000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी।

इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। यादव ने बताया कि युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल कराने का अवसर होगा। इससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

चार चरण में होगी प्रतियोगिता

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम पुनर्कल्पित युवा महोत्सव है, जिसमें भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी प्रेरित करने की चार चरणों में प्रतियोगिता शामिल है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने 158 निकायों में शुरू की चुनाव की तैयारी, जारी किए ये आदेश

पहला चरण : विकसित भारत प्रश्नोत्तरी

इसके अंतर्गत मेरा युवा भारत

( MYBHARAT. GOV. IN)

प्लेटफॉर्म पर 25 नवम्बर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी।

दूसरा चरण : निबंध और ब्लॉग लेखन

इसमें पिछले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे ’विकसित भारत के लिए तकनीक’, ’विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना’ आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे। यह प्रतियोगिता एमवाई भारत प्लेटफार्म पर भी आयोजित की जाएगी।

तीसरा चरण : विकसित भारत विज़न पिच डेस्क- राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां

दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा।

यह भी पढ़ें : देह व्यापार के दलदल से आजाद हुई युवती, सात फेरों के साथ शुरू किया नया जीवन

चौथा चरण : भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप

विभिन्न थीम-आधारित राज्य स्तरीय टीमें 11 और 12 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।