बगड़. कस्बे की पुष्कर व्यायामशाला में जूनियर पुरूष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका उद्घाटन शिवकरण जानू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने की। विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ व जिला कृषि अधिकारी शीशराम जाखड़ थे। स्वागत भाषण संघ प्रवक्ता प्रमेंद्रसिंह शेखावत ने दिया।
Read More: शाकंभरी माता के जयकारों से गूंजी वादियां
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छगन मीणा व राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता भारती को शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सचिव उम्मेदसिंह ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला महिला वर्ग में सोनिया व कमलेश के बीच हुआ। जिसमें कमलेश विजेता रही तथा पुरूष वर्ग में कश्मीर व योगेश के बीच हुआ। जिसमें कश्मीर विजेता रहे। कुश्ती संघ के जिला सचिव उम्मेदसिंह ने आभार जताया। संचालन महेंद्र शास्त्री ने किया।
Read More: चुनाव आए तो प्रधानमंत्री मोदी भेज रहे पाती
जाखोद में हुई ऊंट व घोड़ा दौड़
सूरजगढ. ग्रामीणों की ओर से जाखोद गांव में हर वर्ष की भांती आयोजित होने वाली ऊंट व घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता रविवार को हुई। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा हरियाणा क्षेत्र से भी ऊंट व घोडी सवार पहुंचे। प्रतियोगिता में घोड़ी दौड़ में गांव विनोद हरियाणा से दलीप प्रथम रहा तथा ठोठी गादली गांव के नरेश कुमार दूसरे नम्बर पर रहा। ऊंट दौड़ में अलवर जिले के इस्लामपुर निवासी अकाली पहले और मुर्जापुर का अमरसिंह दूसरे स्थान पर रहा। प्रथम को 8 1 सौ रुपए तथा द्वित्तीय को 51 सौ रुपए की नगदी राशि देकर सम्मानित किया गया।