31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी की धरती पर कब आएगा यमुना नदी का पानी? भजनलाल सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

Yamuna Jal Project: शेखावाटी की धरती पर यमुना नदी का पानी कब तक आएगा? भजनलाल सरकार के मंत्री ने इसको लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Yamuna-Jal-Project

पत्रिका फाइल फोटो

झुंझुनूं। शेखावाटी की धरती पर यमुना नदी का पानी कब तक आएगा? भजनलाल सरकार के मंत्री ने इसको लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। जिले के प्रभारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हरियाणा के ताजेवाला हैड से पाइप लाइन के माध्यम से वर्ष 2028 में हर हाल में यमुना नदी का पानी शेखावाटी की धरती पर आ जाएगा।

सर्किट हाउस में शनिवार सुबह पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार का यह प्रण है कि जिसका शिलान्यास किया है, उसका उद्घाटन भी करती है। इसी प्रोजेक्ट में यमुना का पानी शामिल है। हरियाणा से एमओयू हो गया। कमेटी की बैठकें हो चुकी। अब बस धरातल पर कार्य शुरू होने वाला है। पहले पानी पेयजल के काम आएगा, इसके बाद बचा हुआ पानी सिंचाई काम लिया जा सकेगा।

ईआरसीपी के तहत बन रहे बांधों में भरने लगा पानी

उन्होंने कहा, ईआरसीपी के तहत बन रहे बांधों में तो पानी भी आने लग गया है। अब पूरा फोकस शेखावाटी की धरती पर पानी लाने का है। पुलिस लाइन फाटक पर ओवरब्रिज नहीं बनने के सवाल पर कहा कि इसके लिए राशि मंजूर हो गई है, जल्द ही कार्य शुरू होगा। साथ ही ऑडिटोरियम का कार्य भी जल्द शुरू होगा।

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के दूरगामी फायदे होंगे

गहलोत ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दूरगामी फायदे होंगे। बरसात के जल संचयन से भूजल स्तर ऊपर उठेगा। इस अभियान में झुंझुनूं जिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहा। वहीं मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान 2.1 के तय लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला दूसरे स्थान पर रहा है। अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण के 3 हजार 465 कार्य पूरे किए गए।

यह भी पढ़ें: सिंधु का पानी अब राजस्थान लाने की तैयारी, बनेगी 200 किलोमीटर नहर और 12 सुरंग

जिले में 304 मेजिक पिट, शॉप फिट का निर्माण किया गया है। वहीं कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत 53 वाटर रिचार्ज संरचनाएं निर्मित की गईं हैं। जिले में 1 हजार 362 स्थानों पर आमजन के सहयोग से श्रमदान हुआ। वहीं कुल 6 हजार 942 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विधायक राजेन्द्र भाबू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी व बनवारी लाल सैनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यमुना जल प्रोजेक्ट: पहले राजस्थान बॉर्डर तक पानी लाएंगे, फिर शेखावाटी तक बिछेगी लाइन