Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Jobs: पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक में निकली भर्ती, जानिए सीट, योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख

Bank Jobs: पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (JMGS I) के 110 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं सेंट्रल बैंक ने भी 1000 पदों पर क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read
Google source verification
Bank Jobs in Punjab And Sind and Central Bank

Bank Jobs: यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो बैंक की नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (JMGS I) के 110 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं सेंट्रल बैंक ने भी 1000 पदों पर क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन दोनों ही भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। दोनों ही भर्ती संबंधित योग्यता, अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।

यह भी पढ़ें- AI में है शानदार फ्यूचर, करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स

पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती डिटेल्स (Punjab And Sind Bank Recruitment Details)

अंतिम तारीख


इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unjabandsindbank.co.in/content/recuitment पर जाकर आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी है।

पदों का विवरण 

पंजाब एंड सिंध बैंक में कुल 110 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से अरुणाचल प्रदेश में 5, असम में 10, गुजरात में 30, कर्नाटक में 10, महाराष्ट्र में 30 और पंजाब में 25 पद हैं। इन रिक्तियों में 51 पद अनारक्षित हैं। 14 पद एससी, 8 एसटी, 27 ओबीसी, 10 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। (जिन राज्यों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा आनी चाहिए) 

योग्यता और आयु सीमा 

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का जन्म 02 फरवरी 1995 से पहले और 1 फरवरी 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं योग्यता की बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएश डिग्री वाले कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए योग्य हैं। 

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स को लिखित, स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना होगा। सेलेक्शन में मेरिट लिस्ट और स्थानीय भाषा की समझ जैसी बातों का प्रभाव दिख सकता है। 


आवेदन शुल्क 

-जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 850 रुपये प्लस टैक्स

-एससी व एसटी - 100 रुपये प्लस टैक्स

यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने की राह हुई और भी मुश्किल, अब JEE की तरह NEET परीक्षा में भी होंगे लिमिटेड अटेंप्ट

सेंट्रल बैंक भर्ती (Central Bank Of India Recruitment Details)

अंतिम तारीख

आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2025 है। अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाएं।

पदों का विवरण 

कुल 1000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से एससी 150, एसटी 75, ओबीसी 270, ईडब्ल्यूएस 100 और सामान्य कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए 405 सीट रिजर्व हैं। 

योग्यता और आयु सीमा 

कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत है। 

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स का चयन लिखित इंटरव्यू और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- नीट रजिस्ट्रेशन के बीच जानिए परीक्षा से जुड़े 3 बड़े बदलाव, सभी कैंडिडेट्स को मिलेंगे 3 घंटे