
Bank Jobs: यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो बैंक की नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (JMGS I) के 110 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं सेंट्रल बैंक ने भी 1000 पदों पर क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन दोनों ही भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। दोनों ही भर्ती संबंधित योग्यता, अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।
इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unjabandsindbank.co.in/content/recuitment पर जाकर आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी है।
पंजाब एंड सिंध बैंक में कुल 110 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से अरुणाचल प्रदेश में 5, असम में 10, गुजरात में 30, कर्नाटक में 10, महाराष्ट्र में 30 और पंजाब में 25 पद हैं। इन रिक्तियों में 51 पद अनारक्षित हैं। 14 पद एससी, 8 एसटी, 27 ओबीसी, 10 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। (जिन राज्यों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा आनी चाहिए)
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का जन्म 02 फरवरी 1995 से पहले और 1 फरवरी 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं योग्यता की बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएश डिग्री वाले कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए योग्य हैं।
कैंडिडेट्स को लिखित, स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना होगा। सेलेक्शन में मेरिट लिस्ट और स्थानीय भाषा की समझ जैसी बातों का प्रभाव दिख सकता है।
-जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 850 रुपये प्लस टैक्स
-एससी व एसटी - 100 रुपये प्लस टैक्स
आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2025 है। अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाएं।
कुल 1000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से एससी 150, एसटी 75, ओबीसी 270, ईडब्ल्यूएस 100 और सामान्य कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए 405 सीट रिजर्व हैं।
कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत है।
कैंडिडेट्स का चयन लिखित इंटरव्यू और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।
Published on:
08 Feb 2025 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
