नई दिल्लीPublished: May 30, 2023 05:39:25 pm
Rajendra Banjara
JE Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी जूनियर इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है।
BTSC JE Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी जूनियर इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 9230 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए ऑनलाइन आवेदन इन 21 जून, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है। कैंडिडेट्स का सलेक्शन होने के बाद जेई सिविल, पीबी -2, 9,300 से 34,800 रुपये महीना और 4,600 का ग्रेड पे (वेतन मैट्रिक्स लेवल 07) के अनुसार वेतन मिलेगा।