
CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 212 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी कर बताया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए CBSEकी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.inपर जाएं।
जारी नोटिस में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन आज से यानी कि 2 जनवरी 2025 से शुरू होगा। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है। ये भर्ती 212 पदों के लिए निकाली गई है, जिनमें से 142 सुपरिटेंडेंट के पद भरे जाएंगे और 70 पोस्ट जूनियर असिस्टेंट के भरे जाएंगे।
सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती
सीबीएसई की इस भर्ती के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन डिग्री तक वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। सुपरिटेंडेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष अनिवार्य है। वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 12वीं कक्षा की डिग्री चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तक कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का शुल्क 800 रुपये प्रति पद है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला/विभागीय उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
दो स्तरीय परीक्षा के बाद क्वालिफाइंग स्किल टेस्ट होगा। टियर-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ (एमसीक्यू) बेस्ड होगी। इसके लिए छात्रों को OMR शीट दी जाएगी। टियर-2 वर्णनात्मक लिखित परीक्षा है। टियर-1 प्रदर्शन के आधार पर 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए चयन प्रक्रिया में टियर-1 (एमसीक्यू) परीक्षा शामिल है, जिसके बाद क्वालीफाइंग स्किल टेस्ट होता है। टियर-1 परीक्षा में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में कौशल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Published on:
02 Jan 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
