16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Csphcl recruitment : असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य के 117 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Csphcl में असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंट आॅफिसर, मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्रामर ट्रेनी व अन्य के 117 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 20, 2018

Csphcl recruitment

Csphcl recruitment : असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य के 117 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Csphcl recruitment 2018, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ( Csphcl ) ने असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंट आॅफिसर, मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्रामर ट्रेनी व अन्य के 117 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.cspdcl.co.in/ के माध्यम से 08 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ( Csphcl ) में रिक्त पदाें का विररणः

असिस्टेंट इंजीनियर, AE (Civil) - 40 पद
अकाउंट आॅफिसर, AO/ AM (F&A) - 18 पद
प्रबंधन अधिकारी, AdO/ AM (HR) - 04 पद
मेडिकल आॅफिसर,Medical Officer - 23 पद
वेलफेयर आॅफिसर, Welfare Officer - 04 पद
प्राेग्रामर, Programmer - 04 पद

वेतनमानः रूपए. 56,100- 1,44,300/- प्रतिमाह।

जूनियर इंजीनियर, JE (Civil) - 24 पद

वेतनमानः रूपए. 35,400- 1,12,400/- प्रतिमाह।


Csphcl Recruitment 2018 के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताः
AE (Civil):
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में B.E./ B.Tech. / B.Sc.(Engg.)/ AMIE ।

AO/ AM (F&A): CA

AdO/ AM (HR):
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान / विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक 2 साल एमबीए (मानव संसाधन प्रबंधन / कार्मिक प्रबंधन)।

Medical Officer:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.B.B.S. डिग्री के साथ भारत की मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकरण।

Welfare Officer:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में M.A. या MSW की डिग्री।

Programmer:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MCA या Comp.Sc./Info. Tech में B.E./ B.Tech./ B.Sc.(Engg.)/ AMIE।

JE (Civil): किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।

आयु सीमाः 21 से 35 साल। ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रियाः
अावेदकाें का चयन Computer based Test (CBT) के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.cspdcl.co.in/ के माध्यम से 08 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें


आवेदन शुल्कः
1500 रूपए।
JE पद के लिए 1000 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 08 अगस्त 2018
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 10 अगस्त 2018
आवेदन की हार्ड काॅपी जमा कराने की अंतिम तिथिः आॅनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि के 5 दिन के भीतर।

Csphcl recruitment 2018:

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ( Csphcl ) में असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंट आॅफिसर, मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्रामर ट्रेनी व अन्य के 117 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।