scriptGovernment job opportunity in Haryana Public Service Commission HPSC | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में सरकारी नौकरी का मौका, जानें जरुरी योग्यता | Patrika News

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में सरकारी नौकरी का मौका, जानें जरुरी योग्यता

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 03:01:07 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को hpsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से या बी.टेक होना आवश्यक है।

 

 

हरियाणा लोक सेवा आयोग (
job opportunity in Haryana Public Service Commission

रोजगार की तलाश में बैठे बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी, 2023 तक चलेगी। हैं। आवेदन करने के लिए किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या कॉलेज (खनन) से बी.ई. या बी.टेक. (माइनिंग इंजीनियरिंग) या समकक्ष योग्यता की डिग्री। इसके अलावा पात्र आवेदकों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 28 फरवरी, 2023 को 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्राप्त होगी। आवेदन के लिए पुरुषों की सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। कृपया विस्तृत व सम्पूर्ण जानकारी के लिए hpsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.