
Government Job 2018, Sarkari Naukri 2018, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए धमाकेदार घोषणा की है। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी बोर्ड के जो स्टूडेंट 12वीं की परीक्षा 70 फीसद अंकों के साथ पास करेंगे, उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार ऐसे मेधावी छात्रों के रोजगार की चिंता कर रही है। इसके लिए एचसीएल कंपनी के साथ माध्यमिक शिक्षा का अनुबंध हो चुका है। न्यूनतम पैकेज 2.20 लाख रुपये का होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इंटरमीडिएट में 70 फीसद अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा 15 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान इन विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि रोजगार के साथ शिक्षा को कैसे जोड़ सकें, इसके लिए आइटी विभाग के साथ बैठक हुई। कई आइटी कंपनियां जैसे एचसीएल का लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा के साथ अनुबंध हुआ।
इस अनुबंध के अनुसार ट्रेनिंग के बाद वहीं से वे बीटेक, बीसीए, एमसीए जैसे कोर्स कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्थान के पिलानी के एक बड़े विद्यालय में ई लर्निंग प्रोग्राम का अनुबंध एचसीएल द्वारा किया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस पढ़ाई को करते हुए छात्र को 2 लाख 20 हजार का न्यूनतम पैकेज मिलना शुरू हो जाएगा।
Published on:
22 Dec 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
