
BPSC Auditor exam 2021
BPSC Auditor Admit Card 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC Auditor Exam 2021 में बैठ रहे उम्मीदवार के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। जिसमें इस परीक्षा का एडमिट कार्ड BPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.govh.nic.in पर जारी कर दिया है दिए गए लिंक पर जाकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार ऑडिटर परीक्षा अनुसूची के अनुसार 25 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस पद की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा या लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें 1000 अंकों का एक ऑप्शनल होगा। जो उम्मीदवार इन दो परीक्षाओं में उत्तीर्ण होगें उन्हें करने 120 अंकों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस पद के लिए 126 रिक्त पदों को भरने की अधिसूचना जारी की गई थी।
परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा। उन्हें अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन 50 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइज़र भी साथ में लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के समय पहचान पत्र की फोटो कॉपी और ओरिजनल आई़डी साथ लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को दस्तावेजों को चेक करने के बाद एग्जाम में भाग लेने दिया जाएगा।
BPSC ऑडिटर एडमिट कार्ड 2021: कैसे डाउनलोड करें
• BPSC की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
• होम पेज पर उपलब्ध BPSC ऑडिटर एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
• अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर डालें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
• आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देने लगेगा।
• एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
Published on:
20 Apr 2021 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
