26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मस्तीज़ादे’ की सनी लियोनी हुई को-एक्टर तुषार से नाराज़, जानिये क्या है वजह? 

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी इन दिनों एक्टर तुषार कपूर से नाराज चल रही हैं। सनी के तुषार से नाराज़ होने की वजह बना है तुषार का फिल्म प्रमोट करना। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Jan 19, 2016

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी इन दिनों एक्टर तुषार कपूर से नाराज चल रही हैं। सनी के तुषार से नाराज़ होने की वजह बना है तुषार का फिल्म 'मस्तीज़ादे' को छोड़ बहन एकता की फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' को ज़बरदस्त तरीके से प्रमोट करना।

दरअसल, सनी लियोनी ने तुषार कपूर के साथ फिल्म 'मस्तीजादे' में काम किया है। तुषार कपूर की दो फिल्में 22 जनवरी को 'क्या कूल हैं हम 3' और 29 जनवरी को 'मस्तीजादे' बोज़ ऑफिस में उतरने जा रही है।

तुषार कपूर इन दिनों 'क्या कूल हैं हम 3' के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं। फिल्म को प्रोड्यूज़ तुषार कपूर की बहन एकता कपूर ने किया है। लिहाज़ा वे फिल्म 'मस्तीजादे' का प्रमोशन नहीं कर रहे है, यही वजह है कि इस बात को लेकर सनी लियोनी तुषार से नाराज हैं।

sunny leone and tusshar kapoor

सनी लियोनी का मानना है कि तुषार को दोनों फिल्म का समान रूप से प्रचार करना चाहिए। सनी लियोनी अकेले ही फिल्म मस्तीजादे का प्रमोशन कर रही हैं।

बिग बॉस में तुषार 'क्या कूल हैं हम 3' के प्रमोशन के लिए गए और उन्होंने 'मस्तीजादे' को लेकर एक भी लाइन नहीं बोली। सनी लियोनी अकेले ही बिग बॉस में 'मस्तीज़ादे' का प्रचार करने पहुंची।