14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Crisis: मारूति ने 1,181 अस्थाई कर्मचारियों को निकाला

Job Crisis: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री में गिरावट के चलते छह फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है। इसके दायरे में 1,181 कर्मचारी आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Aug 05, 2019

Job Crisis, jobs, jobs in hindi, govt jobs, jobs in private sector, MNC, Job Crisis in India

Job Crisis, jobs, jobs in hindi, govt jobs, jobs in private sector, MNC

Job Crisis: देश के ऑटो सेक्टर में कई महीनों से चल रही मंदी का असर अब नौकरियों पर भी दिखने लगा है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री में गिरावट के चलते छह फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है। इसके दायरे में 1,181 कर्मचारी आए हैं।

ये भी पढ़ेः दोस्त से सिर्फ 25 रुपए उधार लेकर भागे लड़के ने यूं खड़ा किया अपना साम्राज्य, पढ़े पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः अगर इस तरह काम में लेंगे पैसा तो कुछ ही महीनों में बन जाएंगे करोड़पति

सूत्रों के मुताबिक छंटनी मारुति की बिक्री में करीब 33 फीसदी तक की गिरावट दर्ज किए जाने के चलते की गई है। बता दें कि मारुति पिछले एक दशक में सबसे भयंकर मंदी से गुजर रही है। कंपनी ने 30 जून को खत्म छमाही में 18,845 अस्थाई कर्मचारियों को रोजगार दिया, हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले 1,181 (6 फीसदी) कम है। यह छंटनी अप्रैल महीने से बढ़ी है।

ये भी पढ़ेः ऐसे शुरु करें खुद का फोटोग्राफी बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों

ये भी पढ़ेः फेल होने के बाद आजमाएं ये 5 उपाय तो पक्का मिलेगी कामयाबी

स्थाई कर्मियों को नहीं निकाल रहे फिलहाल
कंपनी ने कहा है कि उन्होंने फिलहाल अपने स्थाई कर्मचारियों को कार्यमुक्त नहीं किया है, जिनकी संख्या मार्च के आखिर तक फिलहाल 15,892 हैं। कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दीं कि वह भविष्य में अपने स्थाई कर्मचारियों की छंटनी के लिए भी किसी योजना पर काम कर रही है या नहीं। सूत्रों के अनुसार कंपनी अब नए कर्मचारियों की भर्ती तभी करेगी जब बिक्री में बढ़ोतरी शुरू होगी।