LIC Apprenticeship Recruitment 2025: LIC हाउसिंग फाइनेंस ने अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2025 तय की गई है। वहीं ट्रेनिंग शुरू होने की संभावित तारीख 14 जुलाई 2025 है। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट पद वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 20-25 वर्ष (केवल 01 जून 2025 तक) है। किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं (ग्रेजुएशन 01 जून 2021 के बाद और 01 जून 2025 से पहले पूरा होना चाहिए)
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पोर्टल nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके बाद ही LIC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2025 को करवाया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण का आयोजन 8 से 9 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर 10 एवं 11 जुलाई को प्रदान किए जायेंगे। अंतिम रूप से चयनित होने के बाद कैंडिडेट्स की 12 महीने की ट्रेनिंग होगी।
LIC की इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स 12,000 रुपये प्रति महीने है। ध्यान रहे कि यह एक अप्रेंटिशिप का प्रोग्राम है, स्थायी नौकरी नहीं। चयनित उम्मीदवार एलआईसी HFL के नियमित कर्मचारी नहीं माने जाएंगे, और कंपनी उन्हें भविष्य में रोजगार देने के लिए बाध्य नहीं होगी। वहीं आवेदन करते समय सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 944 रुपये का आवेदन शुल्क दिया जाएगा। एससी/एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए 708 और PwBD कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 472 रुपये है।
Published on:
19 Jun 2025 10:30 am