
राजस्थान पुलिस 'मेवाड़ भील कोर बटालियन' में निकली कांस्टेबलों की भर्ती, 8वीं पास करें अप्लाई
राजस्थान पुलिस की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 संपन्न होने के बाद अब एक और नई भर्ती निकाली गई है। यह नई भर्ती राजस्थान पुलिस की मेवाड़ भील कोर बटालियन में कांस्टेबल, ड्राइवर और बैण्ड कांस्टेबल के पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के तहत मेवाड़ भील कोर बटालियन में 623 कांस्टेबल पदों की नियुक्ति की जा रही है। Mewar Bhil Corps Battalion Recruitment के लिए Online Application Form 21 जुलाई से 8 अगस्त 2018 तक चालू हैं। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन फॉर्म सभी ई—मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र एवं विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट के जरिए भर सकते हैं।
623 पदों की भर्ती—
इस भर्ती के तहत 623 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इनमें कांस्टेबल सामान्य, ड्राइवर और बैण्ड कांस्टेबल शामिल है। इस भर्ती में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए आवेदन सिर्फ राज्य के ट्राइबल सबप्लान एरिया के अभ्यर्थी ही कर सकते हैं। इनमें बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और पाली जिले शामिल हैं।
पद एवं संख्या—
कांस्टेबल सामान्य — 584 पद
कांस्टेबल वाहन चालक— 28
कांस्टेबल बैण्ड— 11
शैक्षणिक योग्यता—
1. देवनागरी लिपी में हिंदी लेखन का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
2. मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 8वीं पास
आवेदन करने की तिथि— 21.07.2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि— 10.08.2018
आवेदन शुल्क—
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी— 400 रूपए
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी— 350 रूपए
सामान्य श्रेणी के 2.50 लाख से कम आय वाले अभ्यर्थी— 350 रूपए
वेतनमान—
परीविक्षाधीन— 14600 रूपए
नियमित होने पर — सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन श्रृंखला एल—5 के अनुसार वेतन एवं भत्ते
आॅफिशियल वेबसाइट—
http://www.police.rajasthan.gov.in/Default.aspx
आवेदन करने के लिए आॅफिशियल वेबसाइट—
https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Mewar Bhil Corps Vacancy Notification आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://www.police.rajasthan.gov.in/PoliceUser/UploadUtility/RecruitmentFiles/Recruitment16072018184308.pdf
Published on:
17 Jul 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
