29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTPC Recruitment 2018- एग्जीक्यूटिव ट्रेनीे के 150 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

एनटीपीसी ( NTPC ) लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और माइनिंग ट्रेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 18, 2018

ntpc

एनटीपीसी ( NTPC ) लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और माइनिंग ट्रेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

एनटीपीसी ( NTPC ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पदः 150
पद का विवरण: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी

ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण:
इलेक्ट्रिकल— 35
मैकेनिकल—55
इलेक्ट्रॉनिक्स—20
इंस्ट्रूमेंटेशन—20
माइनिंग—20

शैक्षणिक योग्यताः संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री।

आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष
अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2018


आवेदन शुल्क: सामान्‍य व ओबीसी वर्ग के लिए 150 रुपये तथा अन्य वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्‍क है।
आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें।

चयन का आधारः 2018, ऑनलाइन एप्टिट्यूड टेस्ट, जीडी और साक्षात्कार।

वेबसाइट: www.ntpccareers.net

NTPC recruitment notification 2018:

एनटीपीसी ( NTPC ) लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और माइनिंग ट्रेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

एनटीपीसी लिमिटेड (पूर्व नाम - राष्ट्रीय तापविद्युत निगम) भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी है। सन् 2016 में के लिए विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में एनटीपीसी का 400 वां स्‍थान है। मई, 2010 को एनटीपीसी यह प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली सम्मानित चार कंपनियों में से, एक महारत्न कंपनी बन गई । यह भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है जो मुम्बई स्टॉक विनिमय (Bombay Stock Exchange) में पंजीकृत है। इसमें वर्तमान में भारत सरकार का हिस्सा 89.5% है। इसकी स्थापना 07 नवम्बर 1975 को हुई थी।

कंपनी की कुल संस्‍थापित क्षमता 50,750 मेगावॉट (संयुक्‍त उद्यम सहित) है जिसमें पूरे भारत में स्थित 19 कोयला आधारित और 7 गैस आधारित स्‍टेशन शामिल हैं। संयुक्‍त उद्यम के तहत 9 स्‍टेशन कोयला आधारित हैं तथा 11 अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं भी हैं। कंपनी ने वर्ष 2032 तक 1,28,000 मेगावाट की स्थापित विद्युत् क्षमता पैदा करने का लक्ष्य रखा है। इस क्षमता में विविध मिश्रित ईंधन होंगे जिसमे 56% कोयला, 16% गैस, 11% परमाणु ऊर्जा, और हाइड्रो सहित 17% नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत होंगे। वर्ष 2032 तक, गैर जीवाश्म ईंधन आधारित उत्पादन क्षमता एनटीपीसी की पोर्टफोलियो का लगभग 30% होगी।