script

ONGC Recruitment 2021 : ग्रेजुएट ट्रेनी के लिए 313 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2021 02:58:12 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने GATE 2020 के माध्यम से ग्रेजुएट ट्रेनी (GTs) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

ONGC Recruitment 2021

ONGC Recruitment 2021

ONGC Recruitment 2021 : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Notification: Oil and Natural Gas Corporation Ltd.) (ONGC) ने GATE 2020 के माध्यम से ग्रेजुएट ट्रेनी (GTs) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए 22 सितंबर से 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ONGC GATE भर्ती के लिए निर्धारित तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर आवेदन कर सकते है।

313 पदों पर वैकेंसी:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में कुल 313 रिक्तियां उपलब्ध हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए इस भर्ती के तहत ओएनजीसी में भर्ती अभ्यास के लिए केवल गेट 2020 स्कोर ही मान्य है। GATE 2019 या GATE 2021 या किसी पिछले GATE परीक्षा से प्राप्त अंक मान्य नहीं हैं। उम्मीदवार ओएनजीसी गेट 2020 पर अधिक विवरण देख सकते हैं जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि।

अधिसूचना विवरण:—
विज्ञापन संख्या: 2/2021 (आर एंड पी)

ओएनजीसी गेट महत्वपूर्ण तिथियां:—
— ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आरंभ तिथि : 22 सितंबर, 2021
— ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2021


ओएनजीसी गेट रिक्ति विवरण:—
— कुल पदों की संख्या : 313 पद
— एईई (सीमेंटिंग) : 7 पद
— एईई (सिविल) : 18 पद
— एईई (ड्रिलिंग) : 28 पद
— एईई (इलेक्ट्रिकल) : 39 पद
— एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 5 पद
— एईई (इंस्ट्रुमेंटेशन) : 32 पद
— एईई (मैकेनिकल) : 31 पद
— एईई (उत्पादन) रसायन : 16 पद
— एईई (उत्पादन) पेट्रोलियम : 12 पद
— एईई (जलाशय) : 7 पद
— केमिस्ट : 15 पद
— भूविज्ञानी : 19 पद
— भूभौतिकीविद् (सतह) : 24 पद
— भूभौतिकीविद् (वेल्स) : 12 पद
— सामग्री प्रबंधन अधिकारी : 12 पद
— प्रोग्रामिंग ऑफिसर : 5 पद
— परिवहन अधिकारी : 7 पद
— एईई (औद्योगिक इंजीनियरिंग) : 3 पद


ओएनजीसी गेट आयु सीमा:—
— जनरल : 30 साल
— ओबीसी : 33 वर्ष

यह भी पढ़ें

Rajasthan Cooperative Bank Result 2021: कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

एईई ड्रिलिंग / सीमेंटिंग के लिए:—
— एससी / एसटी : 33 वर्ष
— जनरल : 28 साल
— ओबीसी : 31 साल

ओएनजीसी गेट 2021 के लिए चयन प्रक्रिया:—
चयन GATE 2020 स्कोर, योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ओएनजीसी गेट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:—
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ओएनजीसी की वेबसाइट www.ongcindia.com के माध्यम से 12 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

DSSSB Answer Key 2021 : DSSSB ने जारी की विभिन्न पदों की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

 

ट्रेंडिंग वीडियो