नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 01:25:35 pm
Rajendra Banjara
OPSC AEE Recruitment 2023:: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने आज से सहायक कार्यकारी अभियंता (AEE) भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार opsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल, 2023 है, उम्मीदवार बिना अंतिम डेट का इंतज़ार किये बिना किसी भी परेशानी से बचने के लिए जल्दी आवेदन करें।
OPSC AEE Recruitment 2023: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने आज से सहायक कार्यकारी अभियंता (AEE) भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए मौका है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की ओर से 391 सहायक कार्यकारी अभियंता पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने कुल 391 सहायक कार्यकारी अभियंता रिक्तियों में से 362 सिविल विषयों के लिए हैं जबकि 29 मैकेनिकल ट्रेडों के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार ये पद राज्य के जल संसाधन विभाग के तहत ओडिशा इंजीनियरिंग सर्विसेज के ग्रुप ए में उपलब्ध हैं। अतिरिक्त योग्यता के साथ सिविल / मैकेनिकल में डिग्री सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।